Paris Olympic 2024 अभियान के तहत भारतीय हॉकी टीम आज (2 अगस्त) अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगा. ग्रुप स्टेज मैच में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ है. सभी कयास लगा रहे हैं कि ये मुकाबला आज काफी रोमांचक होगा. जिसमें भारत को काफी समय के बाद ऑस्ट्रेलिया पर जीत मिलेगी. भारत ने अपने खेले गए गए ग्रुप स्टेज के मैचों में दो जीत एक हार और एक ड्रॉ के साथ अपनी जगह क्वाटर फाइनल में पक्की की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं. वहीं भारत को बेल्जियम से मिली हार के बाद एक पायदान का नुकसान हुआ है. अब वह पांचवें स्थान से घसक कर छठे स्थान पर पहुंच गया है. तो चलिए होने वाले मुकाबले से पहले जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
Paris Olympic 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय हॉकी टीम पर अपनी बढ़त बनाई हुई है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 144 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया को 99 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं भारत ने 25 मुकाबले अपने नाम किए हैं. पिछले पांच मैचों की बात करें तो, इसमें भी ऑस्ट्रेलिया ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. आज भारत ऑस्ट्रेलिया की अजेय रथ की लय तो तोड़ने के लिए मैदान में उतरेगा. वहीं यदि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करता है तो, वह भारत के खिलाफ जीत की सेंचुरी लगा देगा.
हॉकी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पिछले 5 मैच
भारत जीता: 00
ऑस्ट्रेलिया जीत: 05
ड्रा: 00
हॉकी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना: कुल मिलाकर
मैच: 144
भारत जीता: 25
ऑस्ट्रेलिया जीता: 99
ड्रा: 21
Paris Olympic 2024: ऐसा रहा था भारत का पहले का मुकाबला
भारतीय हॉकी टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं. चार मैचों में से भारत दो जीतने में सफल रहा है. भारत का एक मैच ड्रॉ रहा था. वहीं भारत को बेल्जियम के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था. जिसमें भारत ने 3-2 से जीत हासिल की. भारत का दूसरा मैच अर्जेंटीना के खिलाफ खेला गया था. यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. भारत का तीसरा मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला गया. जिसमें भारत 2-0 से जीतने में सफल रहा. जिसके बाद भारत का चौथा मुकाबला बेल्जियम के साथ खेला गया. जिसमें भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. अब भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने के लिए उतर रहा है.