कैनेडियन तैराक ने की 10 बार उल्टी, सीन नदी का गंदा पानी खिलाड़ियों को कर रहा बीमार!

Paris Olympic 2024 पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा का विषय कभी वहां का मौसम का बदलता हुआ मिजाज बन रहा है तो कभी सबसे पुरानी सीन नदी का खराब पानी. इस नदी में आयोजित ट्रायथलॉन इवेंट के बाद एक एथलीट को दस बार उल्टी होने लगी. जिसके बाद एक बार फिर इस नदी की गुणवत्ता को लेकर उंगलियां उठने लगीं.

By Vaibhaw Vikram | August 3, 2024 9:11 AM
an image

Paris Olympic 2024 पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा का विषय कभी वहां का मौसम का बदलता हुआ मिजाज बन रहा है तो कभी सबसे पुरानी सीन नदी का खराब पानी. सीन नदी की सफाई की गुणवत्ता को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. 100 साल पुरानी यह नदी ओलंपिक से पहले काफी प्रदूषित थी. जिसे खास तौर पर ओलंपिक 2024 के लिए साफ किया गया था. ताकि इस नदी में ट्रायथलॉन के इवेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके. लेकिन इस नदी में आयोजित ट्रायथलॉन इवेंट के बाद एक एथलीट को दस बार उल्टी होने लगी. जिसके बाद एक बार फिर इस नदी की गुणवत्ता को लेकर उंगलियां उठने लगीं.

Paris Olympic 2024: कनाडाई एथलीट को हुई दस बार उलटी

पेरिस ओलंपिक 2024 अभियान के तहत हुए ट्रायथलॉन इवेंट में हिस्सा लेने वाले कनाडाई खिलाड़ी टायलर मिसलाचुक की स्थिति नदी के पानी की वजह से खराब हो गया है. सीन नदी में तैरने के बाद उन्होंने लगातार दस बार उल्टी की. इस घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सीन नदी की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे. कनाडाई ट्रायथलीट टायलर मिसलाचुक पुरुषों की ट्रायथलॉन के फाइनल इवेंट में 9वें स्थान पर आए, लेकिन उनकी दस बार उल्टी ने उन्हें पूरी दुनिया में वायरल कर दिया.

Paris Olympic 2024: टायलर मिसलाचुक ने बताई इसके पीछे की वजह

टायलर मिसलाचुक ने अपनी उल्टी के पीछे की वजह बताई. उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत ज्यादा पानी पी लिया था. पानी की क्वालिटी में कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन मेरा पेट भर गया था. इसके अलावा, इतनी तेज दौड़ और पेरिस की गर्मी ने भी मुश्किलें बढ़ा दीं.’

Exit mobile version