21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज चोपड़ा की सलाह पर पीटी उषा ने श्रीजेश को बनाया ध्वजवाहक, सामने आया बयान

Paris Olympics 2024 का रविवार (11 अगस्त) को समापन हो गया है. इसके साथ ही ओलंपिक की मशाल को बुझा दिया गया. साथ ही ओलंपिक के झंडे को भी झुका दिया गया. इस बार पेरिस में खेले गए ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदक अपने नाम किए.

Paris Olympics 2024 का रविवार (11 अगस्त) को समापन हो गया है. इसके साथ ही ओलंपिक की मशाल को बुझा दिया गया. साथ ही ओलंपिक के झंडे को भी झुका दिया गया. इस बार पेरिस में खेले गए ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदक अपने नाम किए. भले ही ये पिछले ओलंपिक के मुकाबले एक पदक कम हो मगर सभी ने अपना 100% दिया. भारत के तरफ से पेरिस में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के फ्लैग बियरर रहे. दोनों खिलाड़ियों ने भारत का तिरंगा थामा. ओलंपिक में भारत के कुल 117 खिलाड़ी शामिल हुए.

Paris Olympics 2024: पीटी उषा ने नीरज से की बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पीआर श्रीजेश के लिए ये आखिरी ओलंपिक था. इस लिहाज से भी उन्हें ध्वजवाहक बनने का सम्मान दिया गया है. श्रीजेश के नाम पर अंतिम मुहर लगाने से पहले भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने नीरज चोपड़ा से भी बात की और कहा कि चूंकि श्रीजेश का यह आखिरी ओलंपिक है इसलिए उन्हें ध्वजवाहक बनने का सम्मान दिया जाए.

ALSO READ: Paris Olympics 2024: अरशद नदीम के गांव में है बिजली की बहुत किल्लत, सरकार से लगाई गुहार

Paris Olympics 2024: मैं चाहता हूं श्रीजेश उठाएं झंडा: नीरज

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के इस सवाल का जवाब देते हुए भारतीय स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा कि वह खुद भी यही चाहते हैं कि पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेने वाले हॉकी खिलाड़ी को ही यह सम्मान मिलना चाहिए. बता दें, पिछले ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.

Paris Olympics 2024: पीटी उषा ने की नीरज चोपड़ा की तारीफ

पीटी उषा ने एक बयान में कहा कि उन्होंने नीरज से इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, ‘मैं नीरज की खेल भावना की सराहना करती हूं क्योंकि वह इस बात से सहमत थे कि क्लोजिंग सेरेमनी में श्रीजेश को ही ध्वजवाहक बनाया जाना चाहिए.’ पीटी उषा ने कहा, ‘नीरज ने मुझसे कहा कि मैडम अगर आप मुझसे नहीं भी पूछतीं तब भी मैं श्रीजेश भाई का ही नाम देता. इससे पता चलता है कि नीरज भारतीय खेलों में श्रीजेश के योगदान को कितना सम्मान देते हैं.’

ALSO READ: Paris Olympics 2024: पीएम ने दिया एथलीटों का सम्मान, पढ़कर आपका सीना भी हो जाएगा चौड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें