Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली है. मगर इसी बीच भारत को बड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार डिफेंडर खिलाड़ी अमित रोहिदास सेमीफाइनल नहीं खेलेंगे. अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लगा गया है. उनके टीम में नहीं रहने से टीम का डिफेंड कमजोर हो सकता है. अमित पर ये प्रतिबंध इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने लगाया है. इस पर हॉकी इंडिया की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील करने की बात कही है. सेमीफाइनल में भारत की टक्कर जर्मनी और अर्जेंटीना के क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से होगी. यह मैच 6 अगस्त को होगा.
Paris Olympics 2024: दूसरे क्वार्टर में मिला अमित को रेड कार्ड
मैच का दूसरा क्वार्टर विवादों से भरा रहा. खेल के 17वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला. यानी बाकी के 43 मिनट भारतीय हॉकी टीम ने केवल 10 खिलाड़ियों के साथ खेली. मैच में 17वें मिनट पर अनजाने में अमित की स्टिक विल कैललन के चेहरे पर लगी थी. ऐसे में जर्मनी के वीडियो अंपायर का मानना था कि अमित ने जानबूझकर ऐसा किया है. ऐसे में मैदानी अंपायर ने वीडियो अंपायर की सलाह पर अमित को रेड कार्ड दिखा दिया. भारतीय खिलाड़ियों का मानना था कि ये जानबूझकर नहीं हुआ है. वीडियो अंपायर यदि येलो कार्ड देते तो ज्यादा उचित होता.
Paris Olympics 2024: शूटआउट में टीम इंडिया विजयी
ग्रेट ब्रिटेन ने शूटआउट की शुरुआत की और पहले मौके पर जेम्स ऑनरी ने गोल कर दिया. कप्तान हरमनप्रीत ने भी अपने मौके को भुनाया और गोल कर दिया। ग्रेट ब्रिटेन के लिए फिर जैक वैलेस ने गोल कर दिया. सुखजीत सिंह ने फिर टीम इंडिया को बराबरी दिला दी. तीसरे शॉट में कोनोर विलियमसन गेंद को बाहर मार बैठे. भारत के लिए ललित उपाध्याय ने गोल कर उसे 3-2 से आगे कर दिया. श्रीजेश ने अगला गोल बचाया और फिर राजपाल ने गोल कर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.
Paris Olympics 2024: शूटआउट में क्या हुआ?
- पहला शूटआउट ब्रिटेन ने लिया और एलबरी जेम्सी ने गोल दागा
- भारत की ओर से पहला शूट हरमनप्रीत सिंह लेने पहुंचे और उन्होंने भी गोल किया
- इंग्लैंड की ओर से वालेस ने लिया और उन्होंने गोल दागा
- भारत के लिए सुखजीत आए और उन्होंने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया
- इंग्लैंड के लिए तीसरे प्रयास में क्रोनोन आए और वह गोल करने से चूक गए
- भारत के लिए तीसरे प्रयास में ललित ने गोल दाग भारत को 3-2 से बढ़त दिलाई
- इंग्लैंड चौथे प्रयास में भी गोल करने में विफल रहा और श्रीजेश ब्रिटेन के खिलाड़ी के सामने डटे रहे और गोल नहीं करने दिया
- भारत ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के लिए चौथे प्रयास में राजकुमार ने गोल किया
Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम
- गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.
- डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.
- मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.
- फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.
- वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक.