गोल्ड पाने के बाद नदीम हुए सरप्राइज! हुई करोड़ों की बारिश, जानें नीरज को मिला कितना
Paris Olympics 2024 में अरशद नदीम ने इस बार ओलंपिक में भाला फेंक खेल में 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और नया ओलंपिक रिकॉर्ड कायम कर दिया. जिसके बाद उन्हें स्वर्ण पदक से नवाजा गया है. इसके साथ ही नदीम को गोल्ड मेडल जीतने पर 50 हजार डॉलर भी दिए गए हैं.
Paris Olympics 2024 के 13वें दिन भारत के लिहाज से अच्छा रहा. भारत ने 13वें दिन दो पदक अपने नाम किए. भारत को नीरज चोपड़ा ने इस ओलंपिक का पहला सिल्वर मेडल दिलाया. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया. स्वर्ण पदक को अपने नाम करने के साथ-साथ उन्हें भाला फेंक खेल में ओलंपिक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और नया ओलंपिक रिकॉर्ड कायम कर दिया. इससे पहले नॉर्वे के एथलीट थोरकिल्डसेन एंड्रियास ने साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था. अब नदीम ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तान के इतिहास में यह पहला मौका है जब ओलंपिक में किसी एथलीट ने व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है.
Table of Contents
Paris Olympics 2024: मालामाल हुए नदीम
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ओलंपिक की शुरुआत 1896 में हुई थी. तब से लेकर साल 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक तक जीतने वाले खिलाड़ी को पदक देकर सम्मानित किया था. मगर इस बार वर्ल्ड एथलेटिक्स ने स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को प्राइज मनी भी दे रहा है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि नदीम ने इस बार ओलंपिक में भाला फेंक खेल में 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और नया ओलंपिक रिकॉर्ड कायम कर दिया. जिसके बाद उन्हें स्वर्ण पदक से नवाजा गया है. इसके साथ ही नदीम को गोल्ड मेडल जीतने पर 50 हजार डॉलर भी दिए गए हैं. पाकिस्तानी रुपये में यह करीब 1 करोड़ 40 लाख हो गया। एथलेटिक्स के किसी भी इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने पर यह प्राइज मनी मिली है. अगर एक के ज्यादा खिलाड़ी हैं तो उनके बीच प्राइज मनी बराबर बांटी गई है.
Paris Olympics 2024: ये मिला नीरज को
नीरज चोपड़ा को ओलंपिक या वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से सिल्वर मेडल जीतने पर कोई प्राइज मनी नहीं मिली है. इस ओलंपिक में वर्ल्ड एथलेटिक्स ने सिर्फ गोल्ड मेडलिस्ट के लिए ही प्राइज मनी का ऐलान किया है. 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक में एथलेटिक्स के सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को भी प्राइज मनी दी जाएगी. एथलेटिक्स के अलावा इस बार किसी अन्य इवेंट में विजेताओं को कोई प्राइज मनी नहीं मिली है.
Paris Olympics 2024: 32 साल बाद पाकिस्तान को मेडल
पाकिस्तान का 1992 बार्सीलोना ओलंपिक के बाद यह पहला ओलंपिक पदक है. पाकिस्तान को इससे पहले ओलंपिक में तीन गोल्ड मिले थे. ये सभी हॉकी इवेंट में आए थे. यह पहला मौका है जब किसी पाकिस्तानी ने व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. नदीम ने नॉर्वे के आंद्रियास टी का ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने 2008 में बीजिंग खेलों में 90.57 मीटर का थ्रो फेंका था. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 88.54 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
Paris Olympics 2024: नदीम ने चंदे के पैसे से की ट्रेनिंग
नदीम के पिता ने इंटरव्यू में बताया कि नदीम की ट्रेनिंग के लिए सभी ने चंदा जमा किया था. जिसमें दोस्त, रिश्तेदार और गांव के के लोगों ने पैसे दिए हैं. अपने बेटे की सफलता को लेकर उन्होंने बताया कि लोगों को नहीं पता है कि वो इस मुकाम पर कैसे पहुंचे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, जब नदीम ने फाइनल में जगह बनाई थी तो गांव में जश्न का माहौल था. नदीम ने साल 2011 में एथलेटिक्स में कदम रखा था. साल 2015 में नदीम पाकिस्तान के नेशनल चैंपियन बने थे. नदीम पाकिस्तान की तरफ से टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बने थे. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता था.