Paris Olympic 2024: बेल्जियम ने पलटी बाजी, रोमांचक मुकाबले में भारत को 2-1 से हराया

Paris Olympic 2024 में आज (1 अगस्त) भारत और बेल्जियम आमने सामने थे. मुकाबले में भारत को बेल्जियम के हाथों फिर एक बार शिकस्त मिली है. मुकाबले में बेल्जियम ने भारत को 2-1 से हर दिया.

By Vaibhaw Vikram | August 1, 2024 3:56 PM

Paris Olympic 2024 में आज (1 अगस्त) भारत और बेल्जियम आमने सामने थे. मुकाबले में भारत को बेल्जियम के हाथों फिर एक बार शिकस्त मिली है. आज से पहले बेल्जियम ने भारत को टोक्यो ओलंपिक 2020 के सेमीफाइनल मुकाबले में हराया था और फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को बेल्जियम के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है. भारत के लिए अभिषेक सिंह ने 18वें मिनट में गोल दागा. बेल्जियम के लिए थिब्यू स्टॉकब्रोक्स और जॉन डोहमेन ने गोल किया. पहले क्वार्टर में भारत ने गलती की और बेल्जियम को 8वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला. हालांकि, पहली बार अमित रोही दास ने बचाव किया और दोबारा श्रीजेश ने बेहतरीन बचाव किया. 10वें मिनट में अभिषेक सिंह ने फील्ड गोल करने की कोशिश लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर गोल नहीं होने दिया. इसके साथ ही पहले क्वार्टर में दोनों टीम 0-0 की बराबरी के साथ दूसरे क्वार्टर में प्रवेश किए.

Paris Olympic 2024: भारत ने बनाई बढ़त

दूसरे क्वार्टर में भारतीय हॉकी टीम ने बढ़त बनाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. 18वें मिनट में बेल्जियम के डिफेंडरों को छकाते हुए अभिषेक ने बेहतरीन फील्ड गोल दागा. जिसके बाद 23वें और 24वें मिनट में बेल्जियम को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले. हालांकि, श्रीजेश ने शानदार बचाव किया. जिसके बाद 25वें मिनट में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर मिस किया. इसके साथ ही पहले हाफ में भारत 1-0 की बढ़त के साथ आगे चल रही थी.

Paris Olympic 2024: बेल्जियम ने पलटा पासा

तीसरे क्वार्टर में भारत दबाव के साथ खेलते हुए दिखाई दी. इसका फायदा बेल्जियम ने उठाया और 33वें मिनट में थिब्यू स्टॉकब्रोक्स ने फील्ड गोलकर टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया. 43वें और 44वें मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन श्रीजेश ने सेव किया. हालांकि, 44 वें मिनट जॉन डोहमेन ने गोल कर बेल्जियम ने 2-1 से बढ़त हासिल की. भारत को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन अमित रोहिदास इसका कोई फायदा नहीं उठा सके.

Next Article

Exit mobile version