14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: विनेश को अब भी मिल सकता है सिल्वर! आज मामले की सुनवाई में होगा फैसला

Paris Olympics 2024 में ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो चुकी भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया. वहीं विनेश फोगाट ने से डिसक्वालीफाई होने के बाद सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी. इस मामले की सुनवाई के लिए अब तक कई बार टाइम दिया जा चुका है, लेकिन अब बताया जा रहा है कि विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग पर सुनवाई 9 अगस्त को होगी.

Paris Olympics 2024 में ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो चुकी भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया. उन्हें कुश्ती से संन्यास लेने के ऐलान करने के बाद पूरे भारत को चौंका दिया. इस फैसले के बाद ताऊ महावीर फोगाट ने विनेश से फैसला वापस लेने की बात कही थी और अब उनकी बहन बबीता फोगाट ने भी कहा कि हमें इस फैसले से दुख हुआ है. वहीं विनेश फोगाट ने से डिसक्वालीफाई होने के बाद सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी. उन्होंने खेलों की मध्यस्थता करने वाले न्यायालय से गुहार लगाई कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए. इस मामले की सुनवाई के लिए अब तक कई बार टाइम दिया जा चुका है, लेकिन अब बताया जा रहा है कि विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग पर सुनवाई 9 अगस्त को होगी. बता दें कि CAS ने विनेश फोगाट की अपील को स्वीकार कर लिया था और भारतीय पहलवान को अपना वकील नियुक्त करने के लिए कहा था.

Paris Olympics 2024: ये हैं विनेश के वकील

आपकी जानकारी के लिए बता दें,  जैसे ही CAS ने विनेश फोगाट की अपील को स्वीकार किया, वैसे ही भारत सरकार ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने समर्थन जताते हुए विनेश को सलाह दी कि वो हरीश साल्वे को अपना वकील नियुक्त करें. CAS ने विनेश को भारतीय समयानुसार गुरुवार रात 9:30 बजे तक अपना वकील चुनने का समय दिया था. हरीश साल्वे को वकील के तौर पर नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस बीच CAS ने विनेश के मामले की सुनवाई के लिए समय बढ़ाकर 9 अगस्त को दोपहर 1:30 कर दिया है.

Paris Olympics 2024: विनेश ने रखी थी दो मांग

जानकारी के मुताबिक विनेश फोगाट ने न्यायालय के सामने 2 अपील की थी. उन्होंने अपने पहले अपील में कहा था कि महिला 50 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती के फाइनल में भाग लेने दिया जाए. लेकिन उनकी इस मांग को ठुकरा दिया गया था. वहीं दूसरी अपील में उन्होंने इस कैटेगरी में संयुक्त सिल्वर मेडल विनर होने की मांग रखी, जिसे स्वीकार कर लिया गया. अब इस मामले पर सुनवाई 9 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे होगी.

Paris Olympics 2024: वजन बढ़ने पर हुआ था विवाद?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, विनेश फोगाट को बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम अधिक वजन की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. बुधवार को विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50 किलोग्राम से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था. विनेश फोगाट का जब मंगलवार सुबह वजन मापा गया तो उनका वेट 49.90 किलोग्राम था, जो 50 किलोग्राम कैटेगरी के लिए उपयुक्त था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेमीफाइनल के मैच खेलने के बाद उन्हें एनर्जी के लिए खाना खिलाया गया, जिससे उनका वजन बढ़कर 52.700 किलोग्राम तक बढ़ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें