Loading election data...

Paris Olympics 2024 का समापन, मनु-श्रीजेश ने थामा तिरंगा

Paris Olympics 2024 का रविवार (11 अगस्त) को समापन हो गया है. इसके साथ ही ओलंपिक की मशाल को बुझा दिया गया. साथ ही ओलंपिक के झंडे को भी झुका दिया गया.

By Vaibhaw Vikram | August 12, 2024 8:25 AM

Paris Olympics 2024 का रविवार (11 अगस्त) को समापन हो गया है. इसके साथ ही ओलंपिक की मशाल को बुझा दिया गया. साथ ही ओलंपिक के झंडे को भी झुका दिया गया. इस बार पेरिस में खेले गए ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदक अपने नाम किए. भले ही ये पिछले ओलंपिक के मुकाबले एक पदक कम हो मगर सभी ने अपना 100% दिया. भारत के तरफ से पेरिस में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के फ्लैग बियरर रहे. दोनों खिलाड़ियों ने भारत का तिरंगा थामा. ओलंपिक में भारत के कुल 117 खिलाड़ी शामिल हुए.

Paris Olympics 2024: लॉस एंजिल्स के मेयर को सौंपा गया ओलंपिक ध्वज

पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात हुआ. रंगारंग समारोह के बीच आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्तांगुएट और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने संबोधित किया. टोनी एस्टांगुएट ने कहा कि यह ओलंपिक गेम्स का समापन नहीं, बल्कि उद्घाटन समारोह की समाप्ति है. खेल तो अनवरत होते रहेंगे. थॉमस बाक ने लॉस एंजिल्स के मेयर को ओलंपिक ध्वज सौंपा.

Paris Olympics 2024: समापन समारोह में ये हुआ

पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह तीन घंटे तक चला. शुरुआत फ्रेंच गीत से हुई. इसके बाद परेड ऑफ नेशंस हुई. फिर बेल्जियम की पॉप सिंगर एंजेले वान वीक ने परफॉर्म किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गोल्डन वॉयजर बैंड ने ओलंपिक की खोज दिखाई. फ्रांस के बैंड फिनिक्स की परफॉर्मेंस में एंजेले, कमिस्की और रैपर वनाडा ने भी परफॉर्म किया. फिर पांच ग्रैमी अवॉर्ड विनर गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने अमेरिका का नेशनल एंथम गाया.

Paris Olympics 2024: टॉम क्रूज ने भी किया परफॉर्म

इस समापन समारोह में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने भी परफॉर्म किया. वे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम की छत से एक रोप के जरिये नीचे उतरे. फिर सिमोन बाइल्स और लॉस एंजिल्स के मेयर से ओलंपिक ध्वज लिया और बाइक से उस फ्लैग को लेकर चले गए. जिसके बाद उन्होंने एक प्लेन से फ्लैग के साथ जंप किया और लॉस लॉस एंजिलिस में उतरे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये सीन पहले ही शूट कर लिया गया था. जिसके बाद अमेरिका के महान धावक माइकल जॉनसन को ध्वज सौंपा गया. शो के आखिर में ओलंपिक मशाल बुझाकर समारोह का अंत किया गया.

Paris Olympics 2024: वॉलंटियर्स को किया गया सम्मानित

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ओलंपिक के इतिहास में पहली बार वॉलंटियर्स का सम्मान दिया गया. सभी वॉलंटियर्स को स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. पूरे स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के लोगों ने मिलकर वॉलंटियर्स को सम्मानित किया है.

Next Article

Exit mobile version