20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भैया के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध…’ मनु भाकर ने किसके लिए कहा ऐसा

Paris Olympics 2024: ओलंपिक के समापन के बाद भी मनु अपनी शादी की अफवाहों के साथ काफी चर्चा में है. इसी बीच मनु ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा है कि 'भैया के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध है' तो चलिए जानते हैं उन्होंने किसको भैया कहकर संबोधित किया है.

Paris Olympics 2024 का समापन 11 अगस्त को हो गया है. पेरिस में खेले गए ओलंपिक में किसी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी तो वो है  भारत की स्टार शूटर मनु भाकर. मनु भाकर ने देश को ओलंपिक में 2 पदक दिलाए. वहीं ओलंपिक के समापन के बाद भी मनु अपनी शादी की अफवाहों के साथ काफी चर्चा में है. जिसके बाद अब मनु भाकर का एक बयाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्हें कहा है कि ‘भैया के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध है’ तो चलिए जानते हैं उन्होंने किसको भैया कहकर संबोधित किया है.

Paris Olympics 2024: मेरा लक्ष्य और अधिक ओलंपिक पदक: मनु

मनु ने पीटीआई से कहा, ‘हम सभी पदक जीतने के लिए काफी मेहनत करते हैं. अगर भविष्य में दो से अधिक पदक एक ही ओलंपिक में जीत पाती हूं तो यह शानदार होगा. कड़ी मेहनत करके भविष्य में बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य है.’ मनु भाकर पेरिस ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय दल की ध्वजवाहक थीं. उन्होंने ओलंपिक समापन समारोह से लौटने के बाद कहा, ‘मैं भविष्य में भारत के लिए और ओलंपिक पदक जीतना चाहती हूं.’

Paris Olympics 2024: श्रीजेश भैया के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध: मनु भाकर

मनु समापन समारोह में अनुभवी हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश के साथ भारत की ध्वजवाहक थीं. उन्होंने कहा, ‘यह जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव था. मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं और इसे ताउम्र याद रखूंगी.’ उन्होंने कहा, ‘श्रीजेश भैया के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध है. मैं उन्हें बचपन से जानती हूं. वह काफी दोस्ताना, मददगार और विनम्र रहते हैं. उन्होंने मेरे लिए समापन समारोह में काम बहुत आसान कर दिया.’

Paris Olympics 2024: 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता था पहला पदक

मनु भाकर को अपना पहला पदक पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल मैच में मिला था. मैच में क्वालिफिकेशन राउंड में मनु ने 15वें स्थान पर रहकर अपनी जगह फाइनल में पक्की की थी. जिसके बाद मनु ने सभी खिलाड़ी को कांटे की टक्कर देते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. वह दिन मुकाबले में पॉइंट 1 से चूक गई थी. मनु ने 221.7 के स्कोर के साथ भारत के लिए पहला पदक जीता. उन्हें अपनी जीत के बाद कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं सभी के लिए यह मेडल जीत सकी. बहुत लंबे समय बाद यह घर आ रहा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें