Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम, सामने आया शेड्यूल
Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है. क्वाटर फाइनल मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली है. भारत का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के साथ है.
Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है. क्वाटर फाइनल मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली है. भारत का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के साथ है. ये मुकाबला मंगलवार (6 अगस्त) को खेला जाएगा. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में स्पेन और नीदरलैंड्स आमने सामने होंगे. जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. वहीं हारने वाली टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलती हुई नजर आएगी. रोचक बात यह है कि पहली बार बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया ओलंपिक सेमीफाइनल का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि ये टीमें इस बार क्वार्टर फाइनल हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. बता दें, बेल्जियम ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड तो ऑस्ट्रेलिया ने सिल्वर मेडल जीता था.
Table of Contents
Paris Olympics 2024: इतने बजे से शुरू होगा मुकाबला
आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय हॉकी टीम और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे शुरू होगा, जबकि नीदरलैंड और स्पेन के बीच पहला सेमीफाइनल शाम साढ़े 5 बजे शुरू होगा. भारतीय हॉकी टीम की नजरें 1980 के बाद पहली बार ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने पर होगी. बता दें, हॉकी में भारत कुल 12 ओलंपिक मेडल जीत चुका है, जिसमें 8 गोल्ड शामिल है। भारत आखिरी गोल्ड मेडल 1980 में ही जीता था, इसके बाद कभी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई.
Paris Olympics 2024: हॉकी सेमीफाइनल शेड्यूल
नीदरलैंड वर्सेस स्पेन, 6 अगस्त शाम 5:30 बजे से
इंडिया वर्सेस जर्मनी, 6 अगस्त रात 10:30 बजे से
Paris Olympics 2024: शूटआउट में टीम इंडिया विजयी
ग्रेट ब्रिटेन ने शूटआउट की शुरुआत की और पहले मौके पर जेम्स ऑनरी ने गोल कर दिया. कप्तान हरमनप्रीत ने भी अपने मौके को भुनाया और गोल कर दिया। ग्रेट ब्रिटेन के लिए फिर जैक वैलेस ने गोल कर दिया. सुखजीत सिंह ने फिर टीम इंडिया को बराबरी दिला दी. तीसरे शॉट में कोनोर विलियमसन गेंद को बाहर मार बैठे. भारत के लिए ललित उपाध्याय ने गोल कर उसे 3-2 से आगे कर दिया. श्रीजेश ने अगला गोल बचाया और फिर राजपाल ने गोल कर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.
Paris Olympics 2024: शूटआउट में क्या हुआ?
- पहला शूटआउट ब्रिटेन ने लिया और एलबरी जेम्सी ने गोल दागा
- भारत की ओर से पहला शूट हरमनप्रीत सिंह लेने पहुंचे और उन्होंने भी गोल किया
- इंग्लैंड की ओर से वालेस ने लिया और उन्होंने गोल दागा
- भारत के लिए सुखजीत आए और उन्होंने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया
- इंग्लैंड के लिए तीसरे प्रयास में क्रोनोन आए और वह गोल करने से चूक गए
- भारत के लिए तीसरे प्रयास में ललित ने गोल दाग भारत को 3-2 से बढ़त दिलाई
- इंग्लैंड चौथे प्रयास में भी गोल करने में विफल रहा और श्रीजेश ब्रिटेन के खिलाड़ी के सामने डटे रहे और गोल नहीं करने दिया
- भारत ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के लिए चौथे प्रयास में राजकुमार ने गोल किया