Paris Olympics 2024: मां के हाथ का लेकर डाइट… ‘लक्ष्य’ कर रहे सभी से फाइट

Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन का मुकाबला वर्ल्ड नंबर 2 डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन के साथ है. ये मुकाबला आसान नहीं होगा. लेकिन, अगर मां के हाथ का खाना खाकर वो कोर्ट पर उतरे तो मुश्किल भी नहीं होगा.

By Vaibhaw Vikram | August 4, 2024 10:19 AM

Paris Olympics 2024 में भारत ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के पास अब तक कुल 3 पदक आ गए हैं. ये पदक भारत के पास शूटिंग से आए हैं. भारत को पहला पदक मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दिलाया था. वहीं दूसरा पदक भी भारत को शूटिंग में आए हैं और ये भी मनु भाकर ने ही देश को दिलाया है. वहीं भारत को तीसरा पदक स्वप्निल कुसाले ने दिलाया है. वहीं दूसरी तरफ बैडमिंटन में लक्ष्य सेन मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं. वो मेंस बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं और अब मेडल जीतने वाले पहले भारतीय शटलर भी बन सकते हैं. सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन का मुकाबला वर्ल्ड नंबर 2 डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन के साथ है. ये मुकाबला आसान नहीं होगा. लेकिन, अगर मां के हाथ का खाना खाकर वो कोर्ट पर उतरे तो मुश्किल भी नहीं होगा. जी हां, पेरिस ओलंपिक की कोर्ट पर उनकी एक के बाद एक जीतों का राज मां के हाथ का खाना ही तो है.

Paris Olympics 2024: मां के हाथ का भोजन दे रहा है लक्ष्य सेन को शक्ति

लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में वर्ल्ड नंबर 4 जोनाथन क्रिस्टी को मात दी. इसके बाद अपने हमवतन और खुद से कहीं ज्यादा अनुभवी एचएस प्रणय को हराया. उन्होंने वर्ल्ड नंबर 11 को हराया. लक्ष्य सेन को मिली इन तमाम जीतों में एक बात कॉमन है और वो है मां के हाथ का बना खाना, जो कि पेरिस में लक्ष्य सेन को खाने को मिल रहा है.

Paris Olympics 2024: मां के हाथ का डाइट लेकर मैच खेल रहा है लक्ष्य सेन

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, लक्ष्य सेन की मां निर्मला भी पेरिस में मौजूद हैं. लक्ष्य की मां, लक्ष्य को पिछले 1 महीने से भोजन करा रही है. लक्ष्य सेन के कोच विमल कुमार ने कहा कि ओलंपिक के लिए पेरिस पहुंचने पर सबसे पहले हमने ये सुनिश्चित किया की उनकी मां उनके साथ रहें, ताकि लक्ष्य बेहतर फील कर सकें. लक्ष्य सेन को सपोर्ट करने वाले ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के हेड विरेन रसकिन्हा ने कहा कि उनकी मां उनके साथ हैं. और, वो रोज उनके लिए खाना भी बना रही हैं. उन्होंने कहा कि ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट में लक्ष्य का बेस्ट फ्रेम ऑफ माइंड में रहना महत्वपूर्ण हो जाता है.

Paris Olympics 2024: पेरिस में लक्ष्य को मिल रहा पसंद का खाना

खास बात तो ये है कि जब मां साथ हो तो, लाड़-प्यार मिलना तो वाजिब है. लक्ष्य को मां तरफ से रोजाना पसंदीदा भोजन मैच से पहले और मैच के बाद खाने के लिए मिल रहा है. सच तो ये है कि उनकी मां से बेहतर भला ये कौन जान सकता है कि उन्हें क्या पसंद है? लक्ष्य सेन ने ओलंपिक शुरू होने से पहले इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा भी था कि उन्हें क्या खाना है और क्या नहीं, इस पर उनकी न्यूट्रिशनिस्ट के अलावा उनकी मां और वो खुद भी मिलकर काम करते हैं. लक्ष्य सेन की मां उनके लिए स्पेशल फूड बनाती हैं. वो चिकन सूप तैयार करती हैं, जो कि हल्का स्पाइसी होता है. इसके अलावा एक खास तरह का सॉस भी उनकी मां बनाती हैं, जो कि लक्ष्य सेन को बेहद पसंद है. ये सभी खाने लक्ष्य की मां उनकी न्यूट्रिशनिस्ट के साथ मिलकर बनाती हैं.

Next Article

Exit mobile version