Paris Olympics 2024 का रविवार (11 अगस्त) को समापन हो गया है. इसके साथ ही ओलंपिक की मशाल को बुझा दिया गया. साथ ही ओलंपिक के झंडे को भी झुका दिया गया. इस बार पेरिस में खेले गए ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदक अपने नाम किए. भले ही ये पिछले ओलंपिक के मुकाबले एक पदक कम हो मगर सभी ने अपना 100% दिया. इसी बीच भारत के तरफ से पेरिस में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर की मां और भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मनु भाकर की मां नीरज का हाथ पकड़ के उनके कुछ बातें कर रही है. जिस पर सभी फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है. तो चलिए जानते हैं क्या कह रहे हैं फैंस.
Table of Contents
Paris Olympics 2024: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से कुछ बातचीत करती हैं और वह इसी दौरान नीरज का हाथ अपने सिर पर भी रखवाती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हुई थी, जिसमें नीरज चोपड़ा और मनु भाकर को कुछ बातचीत करते हुए देखा गया था. इस वीडियो पर फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, ‘रिश्ता पक्का.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सीधा ही रिश्ता कर दिया क्या इसका.’ एक और यूजर ने इसी मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘दहेज कितना लोगे बेटा.’ इसी तरह लोगों ने वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए.
Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने किया था कमाल
जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में एक नहीं बल्कि दो कांस्य पदक अपने नाम किया है. मनु ने पहला मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता था. फिर उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर कांस्य पदक पर अपना निशाना लगाया था. इसी के साथ मनु भाकर भारत के लिए आजादी के बाद एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई थीं.
Paris Olympics 2024: नीरज ने देश को दिलाया सिल्वर
अपने पहले ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को इस बार पेरिस ओलंपिक में सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा. इस बार पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक को अपने नाम कर लिया है. भारतीय एथलीट ने इस कॉम्पिटिशन में सीजन बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए 89.45 मीटर का थ्रो फेंका और पोर्डियम पर दूसरे स्थान पर रहे.