19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलंपिक में एक गोल्ड पाते ही पाकिस्तान का सुधर गया रैंक, जानें किस स्थान पर है भारत, देखें मेडल टैली

Paris Olympics 2024 का रविवार (11 अगस्त) को समापन हो गया है. तो इस बीच आइए जानते हैं किस देश ने सबसे ज्यादा मेडल जीते और भारत मेडल टैली में किस नंबर पर रहा.

Paris Olympics 2024 का रविवार (11 अगस्त) को समापन हो गया है. इसके साथ ही ओलंपिक की मशाल को बुझा दिया गया. साथ ही ओलंपिक के झंडे को भी झुका दिया गया. इस बार पेरिस में खेले गए ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदक अपने नाम किए. भले ही ये पिछले ओलंपिक के मुकाबले एक पदक कम हो मगर सभी ने अपना 100% दिया. भारत के तरफ से पेरिस में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के फ्लैग बियरर रहे. दोनों खिलाड़ियों ने भारत का तिरंगा थामा. इस बार उम्मीद की जा रही थी कि भारत मेडल लाने में दहाई का आंकड़ा पार करेगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. तो इस बीच आइए जानते हैं किस देश ने सबसे ज्यादा मेडल जीते और भारत मेडल टैली में किस नंबर पर रहा.

Paris Olympics 2024: यूनाइटेड स्टेट्स ने जीते सबसे अधिक मेडल

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बार खेले गए पेरिस ओलंपिक में यूनाइटेड स्टेट्स ने सबसे अधिक 126 मेडल जीते, जिसमे 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज शामिल रहे. चीन लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा. चीन के खाते में कुल 91 मेडल आए, जिसमें 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज शामिल रहे. यूनाइटेड स्टेट्स और चीन इस बार के पेरिस ओलंपिक में सबसे अधिक मेडल जीतने वाले देश रहे.

ALSO READ: Paris Olympics 2024: पीएम ने दिया एथलीटों का सम्मान, पढ़कर आपका सीना भी हो जाएगा चौड़ा

Paris Olympics 2024: इस स्थान पर रहा भारत

भारत इस बार ओलंपिक की मेडल टैली में 6 मेडल के साथ 71वें पायदान पर रहा. वहीं सिर्फ एक मेडल जीतने वाला पाकिस्तान मेडल टैली में भारत से ऊपर रहा. भारत के छह पदक पर पाकिस्तान का एक पदक भरी पड़ा. भारत इस बार एक भी स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब नहीं रहा. पाकिस्तान एक पदक के साथ पदक तालिका में 62वें पायदान पर रहा. मेडल टैली में किसी भी देश का पायदान सबसे अधिक गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतने के साथ तय किया जाता है. इस तरह सिर्फ एक गोल्ड जीतने वाला पाकिस्तान टैली में भारत से ऊपर रहा.

Paris Olympics 2024: पिछला रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया भारत

पेरिस से पहले साल 2020 में टोक्यो में हुए ओलंपिक में भारत ने कुल सात पदक अपने नाम किए थे. जिसमें एक गोल्ड भी शामिल था. भारत ने टोक्यो में अब तक एक ओलंपिक में सबसे अधिक मेडल जीते थे. वहीं इस बार भारत को सिर्फ 6 मेडल से ही संतुष्ट करना पड़ा. हालांकि भारत के खाते में 7वां मेडल महिला पहलवान विनेश फोगाट के फैसले के बाद जुड़ सकता है. विनेश को फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने सिल्वर मेडल की अपील की थी, जिसका फैसला आना बाकी है.

देशगोल्डसिल्वरब्रॉन्जटोटल
1. अमेरिका404442126
2. चीन40272491
3. जापान20121345
4. ऑस्ट्रेलिया18191653
62. पाकिस्तान1001
71. भारत0156

ALSO READ: Paris Olympics 2024: अरशद नदीम के गांव में है बिजली की बहुत किल्लत, सरकार से लगाई गुहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें