Loading election data...

Paris Olympics 2024 में ‘गोल्ड’ तक भाला फेंकने को तैयार हैं नीरज चोपड़ा! देखें वीडियो

Paris Olympics 2024: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. नीरज पेरिस पहुंचते ही अपनी ट्रेनिंग में जुट गए. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम में कड़ी ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

By Vaibhaw Vikram | August 4, 2024 9:38 AM
an image

Paris Olympics 2024 में भारत ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के पास अब तक कुल 3 पदक आ गए हैं. ये पदक भारत के पास शूटिंग से आए हैं. भारत को पहला पदक मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दिलाया था. वहीं दूसरा पदक भी भारत को शूटिंग में आए हैं और ये भी मनु भाकर ने ही देश को दिलाया है. वहीं भारत को तीसरा पदक स्वप्निल कुसाले ने दिलाया है. इस बीच भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. नीरज पेरिस पहुंचते ही अपनी ट्रेनिंग में जुट गए. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम में कड़ी ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. नीरज की मेहनत देख फैंस को उनसे पदक दिलाने की उम्मीद बढ़ गई हैं. तो चलिए जानते हैं भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में कितने बजे एक्शन में नजर आएंगे.

Paris Olympics 2024: गोल्ड तक भाला फेंकने को तैयार है नीरज!

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि नीरज चोपड़ा ने साल 2020 में टोक्यो में खेले गए ओलंपिक मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. वहीं इस बार नीरज पेरिस में भी ये कारनामा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह जिम में पसीना बहा रहे हैं और जैवलिन थ्रो की प्रैक्टिस कर रहे हैं. हाल ही में वह ओलंपिक विलेज पहुंचे और वहां की फोटोज शेयर की हैं.

Paris Olympics 2024: 6 अगस्त को नीरज देखेंगे एक्शन में

आपकी जानकारी के लिए बता दें, एथलेटिक्स के गेम्स 1 से 10 अगस्त तक होंगे और नीरज 6 अगस्त को अपना पहला मैच खेलने उतरेंगे. उनका मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:50 बजे होगा. अगर वह क्वालीफायर जीत जाते हैं, तो 8 अगस्त को फाइनल में उनका प्रदर्शन देखने को मिलेगा. नीरज की निगाहें ओलंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने पर है. उनके साथ पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम भी होंगे. देश को नीरज से काफी उम्मीदें है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह कितना अच्छा परफॉर्म करने में कामयाब होते है.

Exit mobile version