23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: रांची के रिक्शा चालक की बेटी ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह, 6-4 से जीता मुकाबला

Paris Olympics 2024 में शनिवार (3 अगस्त) को रांची की बेटी दीपिका कुमारी ने जर्मनी की मिशेल को 6-4 से मुकाबले में मात देकर अपनी जगह क्वार्टर फाइनल में पक्की कर ली है.

Paris Olympics 2024 में शनिवार (3 अगस्त) को जहां भारत की स्टार शूटर मनु भाकर अपने ऐतिहासिक तीसरे पदक के चूक गई. वहीं रांची की बेटी दीपिका कुमारी ने जर्मनी की मिशेल को 6-4 से मुकाबले में मात देकर अपनी जगह क्वार्टर फाइनल में पक्की कर ली है. रोमांचक मुकाबले में जर्मनी की मिशेल ने पांचवें सेट की शुरुआत में नौ का स्कोर किया, जबकि दीपिका सिर्फ पांच का ही स्कोर कर सकी. मिशेल ने अगले प्रयास में भी नौ का स्कोर किया, लेकिन दीपिका ने वापसी करते हुए दोनों अच्छे शॉट खेले. मिशेल ने कुल 27 का स्कोर बनाया, जबकि दीपिका ने भी 27 का स्कोर किया. यह सेट टाई रहा और दीपिका 6-4 से इस मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.

Paris Olympics 2024: रिक्शा चालक हैं दीपिका के पिता

एक ऑटो-रिक्शा चालक के घर में जन्मी दीपिका के लिए तीरंदाजी के उपकरण जुटाना बेहद मुश्किल था. बावजूद इसके, उन्होंने अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ा. बांस के बने उपकरणों से अभ्यास करके उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारा. दीपिका ने राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में भारत के लिए कई पदक जीते. उन्होंने विश्व कप में भी कई बार भारत का प्रतिनिधित्व किया और कई पदक जीते. उनकी सफलता ने भारत में तीरंदाजी को एक नई पहचान दी.

Paris Olympics 2024: बहन को देखकर तीरंदाजी शुरू की

बता दें कि दीपिका को टाटा आर्चर एकेडमी में प्रशिक्षण का मौका मिला था, जहां उन्हें खाना और तीरंदाजी के उपकरण मिल जाते थे, जो उनके लिए तब काफी कीमती हुआ करता था. उन्होंने अपनी कजिन बहन विद्या कुमारी को देखकर तीरंदाजी शुरू की, जो भी एकेडमी की छात्रा थी. यहीं पर उसे सही उपकरण और यूनिफॉर्म मिला और उसे 500 रुपये की मासिक फीस मिलती थी. इसके बाद दीपिका कुमारी  ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने तीरंदाजी में अपना नाम कमाया. साल 2012 में दीपिका को अर्जुन पुरस्कार, भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार मिला. साल 2016 में उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया. 2014 में उन्हें FICCI स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Paris Olympics 2024: जीते कई पदक

टाटा तीरंदाजी अकादमी में दीपिका को साल 2006 में उन्हें पहली बार तीरंदाजी के लिए औपचारिक जरुरी उपकरण मिले थे. दीपिका कुमारी ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों और 2010 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीते. 2011 में उन्होंने विश्व कप में चार रजत पदक जीते. 2012 में उन्होंने तुर्की में विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता. वह 2012 लंदन ओलंपिक में टॉप तीरंदाज के रूप में भाग लेने वाली थीं. इसके बाद भी उन्होंने कई रिकॉर्ड की बराबरी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें