Paris Olympics 2024: फाइनल से पहले विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, जानें क्या है वजह
Paris Olympics 2024 से भारत के लिए बुरी खबर निकल के सामने आ रही है. भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट फाइनल मुकाबला नहीं खेल सकती है. उनको अयोग्य घोषित किया गया है.
Paris Olympics 2024 से भारत के लिए बुरी खबर निकल के सामने आ रही है. भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट फाइनल मुकाबला नहीं खेल सकती है. उनको अयोग्य घोषित किया गया है, क्योंकि मेडल मैच की सुबह उनका वेट तय मानकों से थोड़ा सा ज्यादा पाया गया है. विनेश ने मंगलवार को तीन मुकाबले जीते. पहले उन्होंने ओलंपिक खेलों में बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय रही मौजूदा चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया और उसके बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में विनेश फोगाट की प्रतिद्वंद्वी का फैसला हो गया है. यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट ने मंगोलिया की ओटगोनजार्गल डोलगोरजाव को हराकर फाइनल में जगह बनाई. उन्हें फाइनल मुकाबले में अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड से भिड़ना था.
Paris Olympics 2024: वजन ने बदला देख
अधिक वजन होने के कारण विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती प्रतियोगिता से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. विनेश के अयोग्य घोषित हो जाने के बाद से यह बात साफ हो गई कि वह अब गोल्ड मेडल का मैच नहीं खेलेंगी. विनेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया था. विनेश के डिसक्वालीफाई होने से करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया होगा.
Paris Olympics 2024: भारतीय ओलंपिक संघ का सामने आया बयान
भारतीय ओलंपिक संघ ने बताया, ‘यह खेदजनक है कि भारतीय दल विनेश फोगाट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित करने की खबर साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. वह आने वाली प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा.’
Paris Olympics 2024: रियो ओलंपिक में किया था डेब्यू
आपकी जानकारी के लिए बता दें, विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता, विनेश इतिहास की सबसे सफल भारतीय पहलवानों में से एक हैं. विश्व प्रसिद्ध फोगाट बहनों में से एक विनेश ने रियो 2016 में महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी में ओलंपिक में डेब्यू किया था, लेकिन घुटने में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें क्वार्टरफाइनल मुकाबले से हटना पड़ा था. जिसके बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब उन्हें अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है.