22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में रह रहे मलेशियाई नागरिक समेत 15 नये मिले कोरोना पाॅजिटिव, संक्रमितों की संख्या 247 हुई

पटना से गुरुवार को कुल 15 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से 10 मरीज धनरूआ के हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं और दूसरे राज्यों से लौटे हैं. इसके साथ ही एक मलयेशियाई नागरिक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है.

पटना : पटना से गुरुवार को कुल 15 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से 10 मरीज धनरूआ के हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं और दूसरे राज्यों से लौटे हैं. वहीं एक छोटी पहाड़ी और एक धनुकी कुम्हार का रहने वाला है. इसके साथ ही एक मरीज पीएमसीएच में मिला शास्त्रीनगर का और एक बिक्रम का रहने वाला है. इसके साथ ही एक मलयेशियाई नागरिक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है.

पटना में रह रहे एक मलेशियाई नागरिक में कोरोना निकला है. इसके साथ ही वह राज्य का पहला कोरोना पाॅजिटिव विदेशी नागरिक हो गया है. अब तक राज्य में किसी विदेशी के कोरोना पाॅजिटिव होने की सूचना नहीं थी. मलेशियाई नागरिक बिहार म्यूजियम को पटना म्यूजियम से जोड़ने के राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर कंसल्टेंट का काम कर रहा था. काफी समय से वह पटना में बोरिंग रोड स्थित किसी होटल में रह रहा था. बुधवार को उसे और उसके एक और साथी मलेशियाई नागरिक को कोरोना के संदेह में होटल पाटलिपुत्र अशोक स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करवाया गया था. यहां से उसकी कोरोना जांच के लिये सैंपल लेकर आरएमआरआइ पटना भेजा गया. जहां से गुरुवार को आयी जांच रिपोर्ट में एक को पाॅजिटिव और एक को निगेटिव बताया गया. पाॅजिटिव पाये गये मलेशियाई को होटल पाटलिपुत्र अशोक में ही रखा गया है

बता दें कि राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 3185 तक पहुंच गयी है. गुरुवार को 149 नये मामले सामने आये. वहीं, पिछले 24 घंटे में 132 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब तक स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 1050 हो गयी है.नये मरीजों में सबसे अधिक बेगूसराय में 20 संक्रमित मिले हैं. वही, पटना में 15 नये पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें धनरूआ के 10, अगमकुआं के दो और बाढ़ व दीघा के एक-एक मरीज हैं. इसके अलावा भागलपुर में 17, नालंदा में 13, गया व पूर्णिया में 12-12, पूर्वी चंपारण में 11, नवादा में 10, पूर्णिया में आठ, भोजपुर में सात, सीवान, सारण व खगड़िया में पांच-पांच, वैशाली व कैमूर में चार-चार, मुजफ्फरपुर व सुपौल में तीन-तीन, गोपालगंज में दो और औरंगाबाद व अरवल में एक-एक नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान समय में 2120 कोरोना के एक्टिव केस हैं. राज्य में अब तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें