18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्किम में सड़क हादसे में सेना के 16 जवानों की मौत, आरा व खगड़िया के जवान भी हुए शहीद

सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को हुए एक हादसे में सेना के 16 जवान शहीद हो गये. इनमें से दो जवान बिहार के रहने वाले हैं. आज देर शाम तक दोनों जवानों का शव पटना एयरपोर्ट पहुंच सकता है.

पटना: उत्तर सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को हुए एक हादसे में सेना के 16 जवानों की मौत हो गयी. इनमें बिहार के भी दो जवान शहीद हो गये हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरा के निवासी नायक प्रमोद सिंह और खगड़िया के निवासी नायब सूबेदार चंदन कुमार मिश्र की हादसे में जान चली गयी.

पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा शव

दोनों का शव बागडोगरा होते हुए पटना एयरपोर्ट पर लाया जायेगा, जहां से उनके पैतृक आवास भेजा जायेगा. बताया जाता है कि उत्तर सिक्किम के जेमा में सेना का एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिर गया. हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी समेत 16 सैन्यकर्मी मारे गये. चार घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताया है.

चंदन कुमार का छोटे भाई सिक्किम रवाना हुए

खगड़िया के चंदन परबत्ता प्रखंड के दरियापुर भेलवा पंचायत अंतर्गत नयागांव पंचखुट्टी निवासी दिनेश मिश्र एवं मंजू देवी का पुत्र चंदन कुमार शहीद हो गये. फिलहाल आर्मी की ओर से चंदन के परिजनों को दोपहर करीब एक बजे इतना भर बताया गया कि उनका भाई एक्सीडेंट में जख्मी हो गया था और वह इलाजरत है. एक सैन्य अधिकारी द्वारा यह खबर फोन पर दिए जाने के बाद चंदन कुमार का छोटा भाई गौतम कुमार सिक्किम के लिए रवाना हो गये हैं. चंदन कुमार अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ सिक्किम में रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें