9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 9 सहित राज्य में निकले कोरोना के 179 नये मरीज, एक की मौत

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को 22 जिलों से एक साथ 179 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2166 तक पहुंच गयी. सबसे अधिक मधुबनी से 34 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पटना में भी नौ मरीज निकले हैं.

पटना : राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को 22 जिलों से एक साथ 179 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2166 तक पहुंच गयी. सबसे अधिक मधुबनी से 34 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पटना में भी नौ मरीज निकले हैं. बेगूसराय से 20 तथा कटिहार से 19 नये मरीज निकले हैं. वहीं खगड़िया में नोएडा से आये एक 22 साल के युवक की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की मौत की संख्या राज्य में 11 हो गयी है. जबकि कोरोना जंग से अब तक 629 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं.15 मई को पार हुआ था एक हजार का आंकड़ामार्च, अप्रैल के मुकाबले मई महीने में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.

हैरान करने वाली बात है कि राज्य के 30 अप्रैल को कुल कोरोना संक्रमित मात्र 425 थे, लेकिन मात्र 22 दिनों में यह संख्या लगभग पांच गुना बढ़ गयी है. वहीं सूबे में 15 मई को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार 1033 पहुंची थी, मगर मात्र सात दिनों में यह संख्या दोगुना से अधिक बढ़ी है. 15 मई को ही पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ के पार पहुंची थी. अब तक 58905 नमूनों की जांच की गयी है.1184 मामले प्रवासियों में मिलेराज्य में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार हो गयी है, लेकिन इसमें राहत देने वाली बात है कि कुल मामलों में 1184 प्रावसियों के हैं. तीन मई के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाहर से आने वाले प्रवासियों में कोरोना संक्रमित का डेटा भी तैयार किया जा रहा है. अब तक सबसे अधिक दिल्ली से 133, महाराष्ट्र से 293, गुजरात से 212, हरियाणा से 80, पश्चिम बंगाल से 62, राजस्थान से 45, यूपी से 41, तेलंगाना से 38,कर्नाटक से 19, तमिलनाडू से 14, पंजाब से 12, एमपी से 10, झारखंड से सात, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ से चार-चार, आंध्र प्रदेश व केरल से तीन-तीन, उत्तराखंड से दो, हिमांचल प्रदेश व ओडिसा से एक कोरोना का मामला राज्य में आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें