13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 18 प्राइवेट संस्थानों को फार्मेसी में डिप्लोमा व डिग्री कोर्स की मिली मान्यता, यहां देखे लिस्ट

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी निजी फार्मेसी संस्थानों की सूची भी सार्वजनिक कर दी गयी. साथ ही सूची में किस संस्थान में किस कोर्स के लिए कितनी सीट को लेकर अनापत्ति पमाणपत्र दिया गया है.

पटना. स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार राज्य में निजी क्षेत्र के 18 फार्मेसी संस्थानों को संचालित करने की अनुमति दी है. इन संस्थानों में डिप्लोमा फार्मेसी (डीफार्म) की 1080 सीटों की मान्यता दी गयी है, तो डिग्री फार्मेसी (डीफार्मा) की 1140 सीटों पर नामांकन को लेकर अनापत्ति पमाणपत्र जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी निजी फार्मेसी संस्थानों की सूची भी सार्वजनिक कर दी गयी. साथ ही सूची में किस संस्थान में किस कोर्स के लिए कितनी सीट को लेकर अनापत्ति पमाणपत्र दिया गया है. सभी फार्मेसी संस्थानों को 2020-21 के लिए एनओसी दिया गया है.

जिन संस्थानों को मान्यता दी गयी है उनमे मुजफ्फरपुर कॉलेज ऑप प्रोफेशनल एजुकेशन को 60 सीटे डीफार्मा व 100 सीटे बीफार्मा, शुभवंती इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन, मझौलिया,पश्चिमी चंपारण को डीफार्मा की 60 सीटे व बीफार्मा की 100 सीटे, रामेशर सिंह फार्मेसी कॉलेज, पांडेय परसवां गया को डीफार्मा की 60 सीटे व बीफार्म की 100 सीटे, राम प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, शेरघाटी, गया को डीफार्मा की 60 सीटे व बीफार्मा की 60 सीटे, राजीव कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ग्राम घनहरा, रुन्नीसैदपुर,सीतामढ़ी को डीफार्मा की 60 सीट व बीफार्मा की 100 सीटों पर नामांकन किया जाएगा.

डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पथारदेई, जीरादेई, सीवान को डीफार्मा की 60 सीटे, साईबाबा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साईसेज, मनगुरहिया, मुजफ्फरपुर को डीफार्मा की 60 सीटे, गुरो बिंदा कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, अशोकनगर, नवादा को डीफार्मा की 60 व बीफार्मा की 100 सीट, एलटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, फरहदा, भोजपुर को डीफार्मा की 60 सीट, मानव भारती कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पहाड़पुर, शेरघाटी,गया को डीफार्मा की 60 व बीफार्मा की 60 सीटे, नंद कुंवर हरिराय कॉलेज ऑफ फार्मेसी, धनरुआ, पटना को डीफार्मा की 60 सीटे

एकेडमी ऑफ फार्मेसी मेडिकल एंड मैनेजमेट स्टडीज, कोईलवर, भोजपुर को डीफार्मा की 60 और बीफार्मा की 100 सीटो, कमला कपिलेशर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, सहदेईबुजूर्ग, वैशाली को डीफार्मा की 60 सीटे व बीफार्मा की 60 सीटे, मगध इंस्टीटयूट ऑफ हायर एजुकेशन,हरदासपुर, गया को डीफार्मा की 60 सीट व बीफार्मा की 100 सीट, राज कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ओदार,भभुआ जिला कैमूर को डीफार्मा की 60 सीटे.

Also Read: किसी भी सरकारी बैठक में मुखिया पति व सरपंच पति नहीं होंगे शामिल, पंचायती राज मंत्री ने दिया आदेश

आचार्य धरुबासा कॉलेज ऑफ हेल्थ एजुकेशन, धरुवनगर पांचमाइल, सीतामढ़ी को डीफार्मा की 60 सीटे और बीफार्मा की 100 सीटो, पटना कॉलेज ऑफ फार्मेसी को डीफार्मा की 60 सीटे व बीफार्मा की 60 सीटों पर ,जबकि कुसुमराज इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, मोरिगावां, बिकम, पटना को डीफार्मा की 60 सीट और बीफार्म की 100 सीट पर नामांकन के लिए अनापत्ति पमाणपत्र जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें