20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार से अधिक प्रवासियों को लेकर बिहार पहुंची 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

बिहार में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिक और मजदूरों को लाने का काम तेजी से चल रहा है. गुरुवार को चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगना, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची.

पटना : बिहार में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिक और मजदूरों को लाने का काम तेजी से चल रहा है. गुरुवार को चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगना, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इन ट्रेनों से आए लगभग 50 हजार प्रवासी श्रमिक व अन्य लोगों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.

संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि दूसरे राज्यों से आये प्रवासियों के लिए 3500 बसों की व्यवस्था की गयी थी. इसके माध्यम से जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय एवं उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. 12 मई तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1.68 लाख प्रवासी मजदूर एवं अन्य लोग पहुंचे चुके हैं. इसमें अब तक कोटा से करीब 17, 622 छात्र- छात्राओं की सकुशल घर वापसी हुई है. इन सभी छात्र छात्राओं को 21 दिनों के लिए होम क्वारेंटिन में रखा गया है.

किस राज्य से कितनी ट्रेनें आयी

चंडीगढ़ एक, दिल्ली तीन , गुजरात पांच , हरियाणा तीन, केरल एक कर्नाटक दो, महाराष्ट्र पांच , बिहार दो, पंजाब चार , राजस्थान दो तमिलनाडु तीन , तेलंगना एक, उत्तर प्रदेश दो ट्रेन बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची है

बता दें कि बिहार सूचना सचिव अनुपम कुमार के अनुसार अब तक 267 ट्रेनों की शेड्यूलिंग की गयी है. इनमें 5.64 लाख से अधिक प्रवासी बिहारी आयेंगे. उन्होंने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी यात्री ट्रेनों से आ रहे यात्रियों को स्क्रीनिंग और जांच के बाद यात्रा की अनुमति दी जा रही है. इसलिए इन लोगों को क्वॉरेंटिन नहीं किया जायेगा. वहीं, कोटा समेत दूसरी जगहों से आ रहे छात्रों को होम क्वॉरेंटिन और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आ रहे लोगों को प्रखंड क्वॉरेंटिन में रहना अनिवार्य किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें