Cyber Fraud: पटना में पीरबहोर थाने के गोलकपुर हक अपार्टमेंट निवासी व कोचिंग संचालक मेहंदी हसन के खाते से साइबर बदमाशों ने 50 हजार रुपये की निकासी कर ली है. उनकी कोचिंग भिखना पहाड़ी में है और वे मूल रूप से मोतिहारी के रहने वाले हैं. इस संबंध में पीरबहोर थाने में मेहंदी हसन ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचिंग संचालक मेहंदी हसन को साइबर बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड प्वाइंट का झांसा दिया था. उन्होंने हाल में ही अपने एक्सिस बैंक के खाते के आधार पर क्रेडिट कार्ड लिया था. अभी उनका क्रेडिट कार्ड सक्रिय भी नहीं हुआ और उन्हें एक युवती का फोन आ गया.
कोचिंग संचालक मेहंदी हसन ने बताया की फोन करने वाली युवती ने कहा कि अगर आप जल्द से अपने क्रेडिट कार्ड को शुरू कर देते हैं तो आपको 42 सौ रुपये का रिवार्ड प्वाइंट दिया जायेगा. इसके बाद उन्होंने एक्सिस बैंक के मोबाइल एप को खोला और क्रेडिट कार्ड को सक्रिय करने की कोशिश की पर क्रेडिट कार्ड सक्रिय नहीं हो पाया.
क्रेडिट कार्ड को सक्रिय नहीं हो पाने के बाद फोन करने वाले युवती ने उन्हें बताया कि अगर उनका क्रेडिट कार्ड सक्रिय नहीं हो पा रही है तो उनके पुराने कार्ड पर ही उन्हें रिवार्ड प्वाइंट भेज दी जायेगी. उक्त प्वाइंट की मदद से वह खरीदारी कर सकते हैं.
Also Read: कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पर फिर भड़कें विजय कुमार सिन्हा, कही सीएम से शिकायत करने की बात
इसके बाद उनके मोबाइल फोन पर एक लिंक आया और उन्होंने उस लिंक को क्लिक करके खोला तो उसमें उनसे उनकी क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी मांगी गई जिसके बाद उन्होंने वहां अपनी क्रेडिट कार्ड से जुड़ी तमाम जानकारी को डाल दिया. इसके थोड़े बाद ही उनके खाते से अपराधियों द्वारा 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.