25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना में नष्ट की जायेगी 64 हजार लीटर जब्त शराब, वाहनों की होगी नीलामी

Bihar News पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी एसडीओ को जब्त शराब नष्ट करने का काम मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया है.

Bihar News: पटना के विभिन्न थानों में जब्त कर रखी गयी 64,000 लीटर शराब नष्ट की जायेगी. जिले के थानों से इसको लेकर प्रस्ताव आ चुका है. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी एसडीओ को जब्त शराब नष्ट करने का काम मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया है. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा शराबबंदी अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित कराने तथा जब्त शराब के विनष्टीकरण एवं वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी.

बैठक में डीएम ने नियमानुसार प्रक्रिया के तहत सभी वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में थाना स्तर पर जब्त शराब को नष्ट करने के बाद बचे शेष शराब की समीक्षा करने , स्वयं विजिट करने तथा रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. बैठक में बताया गया कि जीविका के द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 2443 चयनित परिवारों में से1817 लाभुकों को लाभान्वित किया गया है. अर्थात 1817 परिवारों को अंतराल राशि के रूप में 7 माह तक प्रतिमाह 1000 की राशि प्रदान की गयी है.

पटना जिला के गौरीचक थाना के खैरा मुसहरी गांव में लोगों ने शराबबंदी अभियान के लिए विशेष ड्राइव चलाते हुए लोगों ने विशेष पहल की तथा लोगों ने सामूहिक रूप से स्वयं शराब के डब्बे को जलाया तथा शराब का सेवन एवं बिक्री नहीं करने की शपथ ली है. उस गांव को भी सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़ा जा रहा है. बैठक में अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम अरुण कुमार झा, अपर समाहर्ता जनरल विनायक मिश्रा विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रंजीत कुमार ,नोडल पदाधिकारी मद्यनिषेध कुमारिल सत्यानंद ,सहायक आयुक्त उत्पाद किशोर कुमार सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें