16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना और आसपास के पांच रूटों पर दौड़ेंगी 75 नई सीएनजी बसें, जानें कितना होगा किराया

एसी सीएनजी बसों का किराया इलेक्ट्रिक बसों के बराबर होगा. हलांकि इसका औपचारिक निर्धारण अभी नहीं हुआ है. एसी सीएनजी बसों का परिचालन शुरू होने से शहर में दौड़ रही एसी सिटी बसों की संख्या 48 हो जायेगी.

अनुपम कुमार, पटना: बीएसआरटीसी (BSRTC) की सिटी बस सेवा में शामिल होने के लिए 60 नयी सीएनजी बसें शहर में पहुंच चुकी हैं. ये बसें परिवहन मुख्यालय में लगायी गयी हैं. 15 और सिटी बसें भी अगले दो-तीन दिनों में आ जायेंगी. उसके बाद इन बसों का डीटीओ में रजिस्ट्रेशन करवाने का काम शुरू होगा और अगले महीने शहर की सड़कों पर ये दौड़ने लगेंगी. इन बसों का परिचालन शहर और उसके आसपास के पांच रूटों पर किया जायेगा.

नगर सेवा पूरी तरह डीजल फ्री हो जायेगी

75 बसों में से 42 बसों का इस्तेमाल पटना शहर और उसके आसपास के तीन रुटों पर किया जायेगा. इन तीन रुटों में गांधी मैदान पटना एम्स रूट, पटना हाजीपुर रूट और पटना बिहार शरीफ रूट शामिल हैं. वर्तमान में इनमें से हरेक रूट में 14-14 डीजल बसें चल रही हैं जिनको इन नयी सीएनजी बसों से बदल दिया जायेगा. इससे बीएसआरटीसी की नगर सेवा पूरी तरह डीजल फ्री हो जायेगी. सूत्रों की मानें तो बची 33 बसों में से 20 बसें गांधी मैदान-पटना जंक्शन-बेली रोड रूट में दी जायेगी क्योंकि इस रूट में यात्रियों का दबाव अधिक है. इससे बसों को यहां यात्री अधिक मिलते हैं. 13 बसें गांधी मैदान पटना सिटी रूट में दी जायेगी.

75 नयी सीएनजी बसों में 25 बसें एसी

75 नयी सीएनजी बसों में 25 बसें एसी हैं. इनमें से अधिकतर को पटना एम्स और पटना साहिब रूट में दिया जायेगा क्योंकि इन रुटों में यात्रियों की संख्या अधिक है. तीन-चार बसें आइआइटी बिहटा के लिए भी देने पर विचार चल रहा है.

इलेक्ट्रिक बसों के बराबर होगा एसी बसों का किराया

एसी सीएनजी बसों का किराया इलेक्ट्रिक बसों के बराबर होगा. हलांकि इसका औपचारिक निर्धारण अभी नहीं हुआ है. एसी सीएनजी बसों का परिचालन शुरू होने से शहर में दौड़ रही एसी सिटी बसों की संख्या 48 हो जायेगी. विदित हो कि 23 इलेक्ट्रिक बसें शहर की सड़कों पर पहले से ही दौड़ रही है. सीएनजी बसों की नयी खेप के सिटी बसो के काफिले में शामिल होने पर इनकी कुल संख्या 145 हो जायेगी.

Also Read: मालिनी अवस्थी की गायकी व पद्ममिनी कोल्हापुरी के डांस से रोशन रहेगा सोनपुर मेला, देशभर से जुटेंगे कलाकार
इन रूटों में चलेगी नयी सीएनजी बसें

रूट – बसों की संख्या

  • गांधी मैदान – पटना एम्स – 14

  • गांधी मैदान – पटना जंक्शन – बेली रोड – 20

  • गांधी मैदान – पटना सिटी 13

  • पटना – हाजीपुर – 14

  • पटना – बिहार शरीफ – 14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें