13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 38 जिलों में 1432 कोरोना संक्रमित मिले, पटना समेत 4 जिलों में आंकड़ा 100 के पार

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को बिहार के सभी 38 जिलों से 1432 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 18853 हो गयी है. मंगलवार को चार जिलों में कोरोना संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले सामने आये. इनमें बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, नालंदा और पटना जिले शामिल हैं.

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को बिहार के सभी 38 जिलों से 1432 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 18853 हो गयी है. मंगलवार को चार जिलों में कोरोना संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले सामने आये. इनमें बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, नालंदा और पटना जिले शामिल हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1432 मामलों में से चार जिलों में 500 से ज्यादा मामले सामने आये. सबसे ज्यादा पटना में 162 मामले सामने आये. वहीं, पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114 और नालंदा में 107 मामले सामने आये.

बिहार के अन्य जिलों में नवादा में 92, भागलपुर में 61, पश्चिम चंपारण में 58, सिवान में 55, मुजफ्फरपुर में 54, गया में 50, मुंगेर में 48, भोजपुर में 45, खगड़िया में 43, सारण में 37, मधुबनी में 35, लखीसराय में 33 और जमुई में 31 कोरोना संक्रमित मिले.

इसके अलावा रोहतास में 27, बक्सर में 26, समस्तीपुर में 22, गोपालगंज में 22, सुपौल में 20, कटिहार में 18, जहानाबाद में 17, अररिया में 15, दरभंगा में 15, औरंगाबाद में 12, मधेपुरा में 12, वैशाली में 11, बांका में 10, कैमूर में 10, किशनगंज में 10, सहरसा में 10, अरवल में 07, पूर्णिया में 06, शेखपुरा में 06, सीतामढ़ी में 05 और शिवहर में 02 कोरोना पॉजिटिव मिले.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में अब तक पाये गये 18853 कोरोना संक्रमित लोगों में से 12364 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही ठीक होनेवालों का प्रतिशत घट कर 65.58 हो गया है.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें