9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सोन नदी में अवैध बालू खनन के खिलाफ हुई कार्रवाई, नाव व पोकलेन भी जलाये

रामपुर घाट के पास जहां से अवैध बालू लदी या खाली नावों का आवागमन होता है, उसे रोकने के लिए लोहे का गार्डर या पीपा जोड़ा जा सकता है. अवैध खनन रोकने के लिए रामपुर दियारा गांव से सटे पुलिस पिकेट बन कर तैयार हो गया है.

पटना. सोन नदी में रविवार को पटना और भोजपुर की पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई की. कार्रवाई में टीम पर दर्जनों नाव और पोकलेन जलाने का भी आरोप लगा है. वहीं, टीम के अधिकारियों के अनुसार दो गुटों के बीच हुए विवाद में असामाजिक तत्वों ने नाव और पोकलेन को जला दिया है. दरअसल रविवार की सुबह तीन बजे से कार्रवाई शुरू हुई, जो सुबह नौ बजे तक चली.

नाव व पोकलेन में किसने लगायी आग?

जानकारी के अनुसार अवैध बालू खनन के खिलाफ पटना जिले के रामपुर, सुरमरवा, चौरासी और भोजपुर जिले के सेमरा, बिनगावा गांव से सटे सोन नदी में कार्रवाई की गयी. इस दौरान रामपुर घाट के पास खड़े या मरम्मत के लिए लगाये गये नावों में भी आग लगा दी गयी. आग टीम ने लगायी या फिर दो गुटों के बीच हुए विवाद में लगायी गयी, इसकी पुष्टि अधिकारी नहीं कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार टीम की संयुक्त कार्रवाई होते ही घाटों पर भगदड़ मच गयी. लोग नाव छोड़ कूदने लगे और अवैध खनन करने वाले माफिया भाग खड़े हुए.

दो हाइड्रा मशीन का कांच भी तोड़ा

मिली जानकारी के अनुसार मरम्मत के लिए लायी गयी खराब नावों को बाहर निकालने में उपयोग होने वाले दो हाइड्रा मशीन के कांच को भी तोड़ दिया गया. कार्रवाई की सूचना मिलते ही मौके पर लोग और मीडियाकर्मी पहुंच गये. तब तक सिर्फ कार्रवाई चल रही थी. लेकिन कुछ ही देर बाद मीडियाकर्मियों को कार्रवाई स्थल से हटा दिया गया. इसके कुछ ही देर बाद नावों में आग लगनी शुरू हो गयी. इसका लोगों ने वीडियो बना लिया.

Also Read: पटना के होटल की बाउंड्री में लगे एंगल में दौड़ रहा था करेंट, कपड़ा उतारने गये पड़ोसी की मौत, लोगों में आक्रोश
अवैध खनन रोकने के लिए लगेगा लोहे का गार्डर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर घाट के पास जहां से अवैध बालू लदी या खाली नावों का आवागमन होता है, उसे रोकने के लिए लोहे का गार्डर या पीपा जोड़ा जा सकता है. अवैध खनन रोकने के लिए रामपुर दियारा गांव से सटे पुलिस पिकेट बन कर तैयार हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें