17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के गड़बड़ी वाले अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर दो दिनों के अंदर होगी कार्रवाई, हुई जांच

पटना जिला प्रशासन के निर्देश पर अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जांच जारी है. दूसरे दिन भी अधिकतर केंद्रों की रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी गयी है. इनमें वाणी क्लिनिक, मेडीसिटी डायग्नोस्टिक्स सहित कुछ जांच सेंटरों में खामियां मिली हैं.

पटना जिले में अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालन को लेकर आ रहीं शिकायतों के मद्देनजर मंगलवार को भी करीब एक दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. सबसे अधिक बेली रोड में एक साथ वाणी क्लिनिक सहित आधा दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर टीम ने जांच की. इसमें कहीं पर पंजीकरण प्रमाणपत्र चस्पा नहीं मिला तो कहीं का रजिस्ट्रेशन ही फेल था. कई केंद्र तो सिविल सर्जन कार्यालय को गलत सूचना देते हुए भी पकड़े गये. इस संबंध पर संबंधित केंद्रों को फटकार लगाते हुए रिपोर्ट बनाकर मजिस्ट्रेट व जिला प्रशासन टीम को भेज दी गयी. इधर अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच से संबंधित रिपोर्ट का आकलन हो रहा है. मानकों का अनुपालन नहीं करनेवाले सेंटरों पर दो दिनों में कार्रवाई होगी. इन सेंटरों को बंद करने के साथ संचालकों पर कानूनी कार्रवाई होगी. डीएम कार्यालय में सभी रिपोर्टों का अवलोकन हो रहा है. इसके बाद कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को फारवर्ड किया जायेगा.

गर्भवती महिला के नाम पर रजिस्ट्रेशन

राजाबाजार से लेकर सगुना मोड़ तक करीब दो दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित हो रहे हैं. जांच में पाया गया कि अधिकतर ऐसे अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं, जिनको सिर्फ गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच करने के नाम पर रजिस्ट्रेशन दिया गया है. लेकिन ये सभी पुरुष समेत अन्य सभी तरह के मरीजों की बीमारियों की जांच कर रहे हैं.

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनकर मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जांच जारी है. दूसरे दिन भी अधिकतर केंद्रों की रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी गयी है. इनमें वाणी क्लिनिक, मेडीसिटी डायग्नोस्टिक्स सहित कुछ जांच सेंटरों में खामियां मिली हैं. वाणी क्लिनिक में इको व अल्ट्रासाउंड दोनों जांच की जाती है, लेकिन रजिस्टर में एक भी गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच करने का जिक्र नहीं है, इसके बावजूद सिविल सर्जन कार्यालय को जांच करने की सूचना दी गयी है. इसके अलावा जिन अल्ट्रासाउंड केंद्रों में कमियां मिली हैं, उसकी रिपोर्ट बनाकर भेज दी गयी है. यहां बता दें कि एक दिन पूर्व सोमवार को भी जिले में बड़ी संख्या में तीन अलग-अलग टीमों ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की थी.

Also Read: Bihar Train News: बिहार से गुजरने वाली दो ट्रेनें रहेंगी रद्द, आठ के रूट बदले, देखें लिस्ट
क्या कहते हैं अधिकारी 

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सोमवार को जिले में 532 अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच हुई. जांच टीम ने रिपोर्ट दी है. सभी सेंटरों की रिपोर्ट देखी जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार गड़बड़ी पाये जानेवाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई होगी.सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें