15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना के 2103 एक्टिव केस, 3 डॉक्टर व 5 स्वस्थ्यकर्मी पॉजिटिव, मंत्री लेशी सिंह फिर संक्रमित

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 421 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें पटना जिले में सर्वाधिक 167 नये मरीज पाये गये हैं. गया में 45 और भागलपुर जिले में 38 संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2103 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 275 संक्रमित ठीक हुए हैं.

पटना. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 421 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें पटना जिले में सर्वाधिक 167 नये मरीज पाये गये हैं. गया में 45 और भागलपुर जिले में 38 संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2103 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 275 संक्रमित ठीक हुए हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना से रिकवरी दर 98.281% है. फिलहाल देश भर में कोरोना संक्रमित पाये जाने वाले राज्यों में बिहार 10वें स्थान पर है. पहले स्थान पर केरल है, वहां 3186 संक्रमित मिले हैं. दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल में 2968 संक्रमित मिले हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र में 2760 संक्रमित मिले हैं.

एक महीने में दूसरी बार लेशी सिंह को कोरोना

पटना. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह एक महीने में दूसरी बार काेरोना पॉजिटिव हो गयी हैं. इन दिनों वे अपने पूर्णिया स्थित आवास पर आराम कर रही हैं. दो दिन पहले स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्होंने कोरोना जांच करवाई थी. इसमें उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उनके संपर्क में आने वालों ने भी जांच करवायी है. इससे पहले 11 जून को लेशी सिंह कोरोना संक्रमित हो गयी थीं.

पटना में 167 नये कोरोना मरीज

पटना पटना जिले में रविवार को 39 मुहल्लों से कोरोना के 167 नये मरीज पाये गये. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1169 तक पहुंच गयी है. नये कोरोना मरीजों में तीन डॉक्टर व पांच स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं. इनमें पीएमसीएच, आइजीआइएमएस और आइजीआइसी के एक-एक डॉक्टर हैं. रविवार को पीएमसीएच व पटना एम्स में कुल तीन नये मरीज भर्ती किये गये, जबकि तीन मरीज डिस्चार्ज किये गये हैं.

तीन डॉक्टर व पांच स्वस्थ्यकर्मी भी पॉजिटिव

रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमितों में शहरी इलाके के लोग शामिल हैं. इनमें पटना सिटी के करीब 15, मसौढ़ी के छह, पीएमसीएच के एक डॉक्टर व पांच कर्मी, आइजीआइसी व आइजीआइएमएस के एक-एक डॉक्टर व फुलवारीशरीफ पुलिस लाइन में रहने वाले एक पुलिसकर्मी शामिल हैं. अशोक राजपथ, जक्कनपुर, बोरिंग रोड, पुनाईचक, राजीव नगर, दीघा, महेंद्रू और अनीसाबाद से दो-दो, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, कृष्णानगर, खाजपुरा, दीघा, गर्दनीबाग, शास्त्रीनगर से एक से पांच तक संक्रमित मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें