19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT पटना की 582 व NIT की 944 सीटों पर होगा एडमिशन, जानें किस कोर्स में कितनी सीटें

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा शेड्यूल जारी किए जाने के बाद से स्टूडेंट्स आइआइटी व एनआइटी के ब्रांच जानने में जुटे हुए हैं. इस बार आइआइटी पटना की 582 व एनआइटी पटना की 944 सीटों पर एडमिशन होगा.

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने देश भर के 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) की 55 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसेलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 19 जून सुबह 10 बजे से शुरू हो जायेगी. रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 28 जून शाम पांच बजे तक कर सकते हैं.

शेड्यूल जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आइआइटी व एनआइटी के ब्रांच जानने में जुटे हुए हैं. इस बार आइआइटी पटना की 582 व एनआइटी पटना की 944 सीटों पर एडमिशन होगा. दोनों संस्थानों में सुपरन्यूमेरिकल के तहत लड़कियों के लिए 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी. स्टूडेंट्स एनआइटी पटना के आठ डुअल डिग्री कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं.

एनआइटी पटना तैयार करेंगे सुपर स्पेशलिस्ट

एनआइटी पटना में अलग-अलग फिल्ड में सुपर स्पेशलिस्ट की पढ़ाई 2022 में ही शुरू की गयी थी. एनआइटी पटना में आठ ड्अल डिग्री ब्रांच में एडमिशन होगा. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डेटा साइंस और साइबर सुरक्षा के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट तैयार किया गया है. वहीं, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कॉम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में माइक्रोइलेक्ट्रोनिक्स एंड वीएलएसआइ सिस्टम डिजाइन कोर्स को शामिल कर अलग डिपार्टमेंट बनाया गया है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पावर सिस्टम इंजीनियरिंग को जोड़ा गया है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मैन्युफैक्चरिंग एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग को शामिल कर नया डिपार्टमेंट बनाया गया है.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मैन्युफैक्चरिंग एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग को शामिल किया गया है. सिविल इंजीनियरिंग में कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को शामिल कर स्पेशलिस्ट तैयार करने की योजना एनआइटी पटना की है. इसके साथ-साथ मटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी का भी नया डिपार्टमेंट तैयार किया गया है. इन डिपार्टमेंट में स्टूडेंट्स एडमिशन लेकर बीटेक और एमटेक एक साथ कर सकते हैं. अभी तक एनआइटी पटना में बीटेक की छह ब्रांच हैं, जिनमें सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं.

एनआइटी पटना में सीटों की संख्या

  • ब्रांच- सीटों की संख्या व लड़कियों के लिए सुपर न्यूमेरी कोटे

  • सिविल इंजीनियरिंग 64 (बिहार के लिए) 1

  • सिविल इंजीनियरिंग 63 (बिहार से बाहर) 1

  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 100 (बिहार के लिए)5

  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 99 (बिहार से बाहर) 5

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 64 (बिहार के लिए) 0

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 62 (बिहार से बाहर) 0

  • इलेक्ट्रोनिक्स एंड कॉम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 79 (बिहार के लिए)

  • इलेक्ट्रोनिक्स एंड कॉम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 89 (बिहार के बाहर)

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग 66 (बिहार के लिए)

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग 65 (बिहार के बाहर)

  • आर्किटेक्ट 24 (बिहार के लिए)

  • आर्किटेक्ट 23 (बिहार से बाहर)

ये आठ डुअल डिग्री में ले सकते हैं एडमिशन

  • पांच साल में बीटेक के साथ एमटेक की भी मिलेगी डिग्री :

  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (स्पेशलिस्ट: डाटा साइंस) 5 साल: 12 (बिहार के लिए )

  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (स्पेशलिस्ट: डाटा साइंस) 5 साल: 11 (बिहार से बाहर )

  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (स्पेशलिस्ट: साइबर सुरक्षा) 5 साल: 11 (बिहार के लिए )

  • कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (स्पेशलिस्ट: साइबर सुरक्षा) 5 साल: 11 (बिहार से बाहर )

  • इलेक्ट्रोनिक्स एंड कॉम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (स्पेशलिस्ट: माइक्रोइलेक्ट्रोनिक्स एंड वीएलएसआइ सिस्टम डिजाइन) 11 (बिहार के लिए)

  • इलेक्ट्रोनिक्स एंड कॉम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (स्पेशलिस्ट: माइक्रोइलेक्ट्रोनिक्स एंड वीएलएसआइ सिस्टम डिजाइन) 11 (बिहार से बाहर)

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (स्पेशलिस्ट : पावर सिस्टम इंजीनियरिंग) 12 (बिहार के लिए )

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (स्पेशलिस्ट : पावर सिस्टम इंजीनियरिंग) 11 (बिहार से बाहर )

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (स्पेशलिस्ट: मैन्युफैक्चरिंग एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग) 12 (बिहार के लिए)

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (स्पेशलिस्ट: मैन्युफैक्चरिंग एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग) 11 (बिहार के बाहर)

  • सिविल इंजीनियरिंग (स्पेशलिस्ट : कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट) 5 (बिहार के लिए)

  • सिविल इंजीनियरिंग (स्पेशलिस्ट : कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट) 5 (बिहार से बाहर)

  • मटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग : 5 (बिहार के लिए )

  • मटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग : 5 (बिहार से बाहर)

  • मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी : 5 (बिहार के लिए)

  • मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी : 5 (बिहार के लिए )

आइआइटी पटना में सीटों की संख्या

  • केमिकल इंजीनियरिंग में 70 सीटें

  • सिविल इंजीनियरिंग में 70 सीटें

  • कंप्यूटर साइंस में 86 सीटें

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 86 सीटें

  • मोटालॉजिकल एंड मटेरियल इंजीनियरिंग 46 सीटें

  • इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में 86 सीटें

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस में 50 सीटें

  • इंजीनियरिंग फिजिक्स में 38 सीटें

  • बीएससी इन मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग में 50 सीटें

  • नोट: इसमें लड़कियों के लिए आरक्षित सुपरन्यूमेरिकल के तहत सीटें जुड़ी हुई हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें