पटना यूनिवर्सिटी और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के नये सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया 20 – 22 मई से शुरू कर दी जाएगी. इस संबंध में दोनों यूनिवर्सिटी जल्द ही एडमिशन से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर देगी. इससे पहले दोनों यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन राजभवन के आदेश के बाद दोनों यूनिवर्सिटियों ने एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म को रद्द कर दिया.
अब स्टूडेंट्स सीबीसीएस के तहत चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स के लिए फ्रेश आवेदन करेंगे. पीयू के अधिकारियों ने बताया कि राजभवन से नये कोर्स का दिशा-निर्देश मिल गया है. जल्द ही बैठक कर एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. वहीं, पीपीयू के कुलपति प्रो आरके सिंह ने कहा कि बैठक कर एडमिशन का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा. 30 जून तक एडमिशन प्रक्रिया समाप्त कर ली जायेगी. नये सत्र की कक्षाएं चार जुलाई से शुरू कर दी जायेंगी. सेकेंड सेमेस्टर की कक्षाएं 10 जनवरी से शुरू कर दी जायेंगी.
राज्य की सभी यूनिवर्सिटियों में अब सीबीसीएस के तहत सभी कोर्स की एक समान फीस हो गयी है. स्टूडेंट्स को नये सत्र 2023-24 में चार साल का ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए फीस के तौर पर 16, 290 रुपये देने होंगे. वहीं, लैब फीस 600 रुपये (कुछ तय सब्जेक्ट में), रजिस्ट्रेशन फीस 600 रुपये, परीक्षा फीस 600 रुपये (प्रत्येक सेमेस्टर) देने होंगे. वहीं, यूजी सर्टिफिकेट, यूजी डिप्लोमा, यूजी डिग्री, यूजी डिग्री ऑनर्स लेने के लिए 600 रुपये स्टूडेंट्स को देने होंगे. उदाहरण के लिए सेमेस्टर 1 में बीए, बीएससी व बीकॉम की फीस 2255 रुपये व परीक्षा फीस 600 रुपये देनी होगी. सेमेस्टर 2 से 8 तक हर सेमेस्टर में बीए, बीएससी व बीकॉम की फीस 2005 रुपये व 600 रुपया परीक्षा फीस देनी होगी.