19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरूणाचल की सियासी फेरबदल के बाद बिहार की राजनीति में उबाल, भाजपा MLC ने की नीतीश कुमार से गृह विभाग छोड़ने की मांग

अरूणाचल प्रदेश में भाजपा ने जदयू के सात में से छह विधायकों को अपने खेमें में शामिल कर लिया. जिसके बाद बीजेपी और जदयू के बीच के राजनीतिक संबंधों में खटास की चर्चा राजनीतिक गलियारे में शुरू हो गई. एक तरफ जहां बिहार में जदयू इस विवाद से किनारे होना चाहती रही वहीं अब भाजपा नेता संजय पासवान ने नीतीश कुमार को गृह विभाग की जिम्मेदारी छोड़ने की सलाह दे दी है. जिसके बाद अब तरह-तरह के राजनीतिक चश्मे से इसे देखा जाने लगा है.

अरूणाचल प्रदेश में भाजपा ने जदयू के सात में से छह विधायकों को अपने खेमें में शामिल कर लिया. जिसके बाद बीजेपी और जदयू के बीच के राजनीतिक संबंधों में खटास की चर्चा राजनीतिक गलियारे में शुरू हो गई. एक तरफ जहां बिहार में जदयू इस विवाद से किनारे होना चाहती रही वहीं अब भाजपा नेता संजय पासवान ने नीतीश कुमार को गृह विभाग की जिम्मेदारी छोड़ने की सलाह दे दी है. जिसके बाद अब तरह-तरह के राजनीतिक चश्मे से इसे देखा जाने लगा है.

भाजपा-जदयू के रिश्तों में खटास पड़ने की आशंका के बीच भाजपा के एमएलसी व पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गृह विभाग की जिम्मेदारी छोड़ देने की सलाह दे दी. जिसके बाद अब राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा एमएलसी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को गृह विभाग की जिम्मेदारी किसी और को सौंप देना चाहिए.

बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पास गृह, सामान्य प्रशासन, सतर्कता एवं सामान्य प्रशासन विभागों की जिम्मेदारी है. भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार पर बहुत सारे कामों का बोझ है. इसलिए उन्हें गृह विभाग किसी और को दे देना चाहिए.

Also Read: मुंगेर के रेल सह सड़क पुल बनने से कम होगी 130 किलोमीटर की दूरी, लेकिन ढाई किलोमीटर जमीन के कारण 18 साल से अटका है प्रोजेक्ट

हालांकि उन्होंने इसे भाजपा के पास देने की बात नहीं कही. उन्होंने कहा कि इसे जदयू के ही किसी अन्य नेता को सौंप देना चाहिए. हालांकि जदयू के तरफ से इसपर अभी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया से परहेज किया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें