20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में विरोध के नाम पर जगह-जगह बवाल, मगध समेत 34 ट्रेनें आज रहेगी रद्द, यात्रा से पहले देखें लिस्ट

बिहार में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन के कारण शनिवार को नयी दिल्ली से खुलनेवाली मगध एक्सप्रेस सहित विभिन्न रूटों की 34 ट्रेनें रद्द रहेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.

पटना. अग्निपथ योजना के विरोध में पटना सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. कई जगहों पर उपद्रवियों ने ट्रेन की बोगियों को आग के हवाले किया. पुलिस पर पथराव किया गया. सड़कों पर आगजनी की गयी. पुलिस के अलावा अन्य वाहनों में भी आग लगा दी गयी. इस दौरान दानापुर रेलवे स्टेशन दो घंटे तक उपद्रवियों के कंट्रोल में रहा. भीड़ ने फरक्का एक्सप्रेस की तीन, सिकंदराबाद एक्सप्रेस की सात बोगियां और एक मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी. पालीगंज में पुलिस की दो गाड़ियाें सहित प्रखंड निर्वाचन कार्यालय और गोदाम को फूंक दिया. बख्तियारपुर स्टेशन पर दानापुर-राजगीर इंटरसिटी की गॉर्ड बोगी में आग लगायी गयी. बिहार में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन के कारण शनिवार को नयी दिल्ली से खुलनेवाली मगध एक्सप्रेस सहित विभिन्न रूटों की 34 ट्रेनें रद्द रहेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.

ये ट्रेनें आज रहेगी रद्द

20802 मगध एक्सप्रेस, 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस, 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ, 13484 फरक्का एक्सप्रेस, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 15657 कंचनजंगा एक्स, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस,12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्स्प्रेस, 2564 नयी दिल्ली-सहरसा, 12554 वैशाली एक्सप्रेस, 15622 आनंद-कामख्या एक्सप्रेस, 12312 कालका मेल, 13010 दून एक्सप्रेस, 12370 हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता, 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी, 14224 बुद्ध पूर्णिमा रद्द रहेंगी. इसके अलावा इनमें 13305धनबाद-गया, 13508 गोरखपुर आसनसोल, 13023 गया-हावड़ा, 08439 पूरी-पटना, 12253 यशवंतपुर-भागलपुर, 05263 कटिार-समस्तीपुर पैसेंजर, 03367 कटिहार-सोनपुर, 03379 बरौनी-पाटलिपुत्र, 05520 सोनपुर-वैशाली,03368 सोनपुर-कअिहार, 05261 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर,05257 मुजफफरपुर-नरकटियागंज, 15215 मुजफफरपुर-नरकटियागंज,13044 रक्सौल-हावड़ा,13030 मोकामा-हावड़ा,03024 पटना-हावड़ा,03006 गया-हावड़ा शामिल हैं.

ये भी हुईं रद्द

इसके अलावा 19 जून को गाड़ी संख्या 08440 पटना-पूरी, 12380 अमृतसर से सियालदह तक जाने वाली जलियावाला बाग एक्सप्रेस और 20 जून को 22352 यशवंतपुर-पाटलिपुत्रा व 22643 पटना-एर्नाकुलम रद्द रहेंगी.

राजधानी, संपूर्ण क्रांति सहित 214 ट्रेनें रहीं रद्द

विभिन्न रेल खंडों पर धरना-प्रदर्शन के कारण राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित अलग-अलग रेल खंडों पर 214 मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहीं. 78 ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ किया गया. 12 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाया गया, जबकि एक ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें