12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बिहार बंद’ का ऐलान के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, अलर्ट पर रहेंगी अर्धसैनिक बल की पांच कंपनियां

सिटी एसपी, डीएसपी व थानाध्यक्षों को सर्तक रहने और हंगामे की स्थिति में तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि अगर किसी प्रकार का उपद्रव होता है तो तुरंत सभी की तस्वीर ली जा सके.

पटना. अग्निपथ योजना के विरोध में पटना सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. शनिवार को यानि आज कई संगठनों द्वारा बिहार बंद के एलान के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली और सुबह पांच बजे से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी जायेगी. पुलिस की विशेष तैनाती उन इलाकों में की जायेगी, जहां छात्र अधिक संख्या में रहते हैं. खासकर अशोक राजपथ, भिखना पहाड़ी और अगल-बगल के इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी. पटना जिला को अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां मिल चुकी हैं. इसके अलावा रेल पुलिस को भी पटना पुलिस सहयोग करेगी और किसी भी अप्रिय स्थिति होने पर तुरंत ही वहां पहुंचेगी. इसके अलावा तमाम सिटी एसपी, डीएसपी व थानाध्यक्षों को सर्तक रहने और हंगामे की स्थिति में तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि अगर किसी प्रकार का उपद्रव होता है तो तुरंत सभी की तस्वीर ली जा सके. इसके बाद तस्वीर के आधार पर उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

तस्वीरों से उपद्रवियों की पहचान कर होगी कार्रवाई

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि शुक्रवार को जिन-जिन जगहों पर उपद्रव हुआ है, वहां वीडियोग्राफी करायी गयी थी और तस्वीर के आधार पर पहचान कर उन्हें नामजद अभियुक्त बनाया गया. जिले में जितने भी मामले दर्ज किये गये है, उनमें 170 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है और उसमें से 46 की गिरफ्तारी की जा चुकी है. तमाम अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमों को लगा दिया गया है.

आज बंद रहेंगे कई कोचिंग संस्थान और स्कूल

बिहार बंद के दौरान उपद्रव की आशंका के मद्देनजर शहर के कई कोचिंग संस्थान और स्कूलों के प्रबंधन ने अपने संस्थान को शनिवार के लिए बंद कर दिया है. रविवार के अवकाश के कारण अब सोमवार को ही ये कोचिंग संस्थान और स्कूल खुलेंगे. इनमें वैसे स्कूल शामिल हैं, जो 15 जून से खुल गये हैं. इन स्कूलों ने अभिभावकों को इस संबंध में एसएमएस भी भेज दिया है. हालांकि, शहर के अधिकतर बड़े स्कूल ग्रीष्मावकाश के बाद 20 जून को खुलने वाले हैं.

Also Read: बिहार में विरोध के नाम पर जगह-जगह बवाल, मगध समेत 34 ट्रेनें आज रहेगी रद्द, यात्रा से पहले देखें लिस्ट
आयुक्त ने दिया लॉज-हॉस्टल पर नजर रखने और फ्लैग मार्च करने का आदेश

बिहार बंद को लेकर शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने पटना, नालंदा, भोजपुर, कैमूर, रोहतास व बक्सर के डीएम व एसएसपी-एसपी के साथ बैठक की और बंद के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. आयुक्त के आदेश के बाद देर रात प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जवानों की तैनाती स्थल के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया. बैठक में आयुक्त ने कहा कि जिन-जिन पदाधिकारियों व जवानों की ड्यूटी जिस जगह पर लगी है, वहां से तीन बजे सुबह में ही पहुंच जाये. उन्होंने फ्लैग मार्च कराने के साथ ही लॉज व हॉस्टलों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया.

उपद्रव में पालीगंज, मनेर व पटना के कोचिंग संस्थानों के नाम आये

अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हुए हंगामा व उपद्रव में पालीगंज, मनेर के साथ ही पटना शहर के कुछ कोचिंग संस्थानों के नाम सामने आये हैं. प्रशासन को उन तमाम कोचिंग संस्थानों की लिस्ट मिल चुकी है और अब उनकी संलिप्तता का सत्यापन किया जा रहा है. अगर जांच में पूरी तरह से प्रमाणित हो जाता है, तो फिर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि हंगामा व उपद्रव कराने के मामले में जिन लोगों की संलिप्तता प्रमाणित हो जायेगी, उन्हें नहीं बख्शा जायेगा.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें