14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने की आवाज 2 किमी तक सुनाई दी, नई डीपीआर बनाकर तीन माह में शुरू होगा काम

अगुवानी से सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन फोरलेन पुल के एक बड़े हिस्से के गिरने की आवाज लगभग दो किलोमीटर तक गयी. इस दुर्घटना पर अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि जांच में दोषी पाये जाने पर संबंधित संवेदक के विरुद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई होगी.

अगुवानी से सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहे फोरलेन पुल के एक बड़े हिस्से के गिरने की घटना पर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि जांच में दोषी पाये जाने पर संबंधित संवेदक के विरुद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई होगी. उनको ब्लैक लिस्टेड किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुल के डिजाइन में डिफेक्ट है जिसकी जांच चल रही थी. सात दिनों में पूरी जांच रिपोर्ट मिलनी थी. पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही काम आगे बढ़ना था. पांच नंबर पिलर के सेगमेंट को को तोड़ा जा चुका है. गुणवत्ता और डिजाइन से कोई समझौता नहीं हो सकता है.

नयी डीपीआर बनाकर तीन महीने में कार्य होगा प्रारंभ

प्रत्यय अमृत ने कहा कि नये सिरे से पूरे पुल का डिजाइन करेंगे. नये सिरे से निविदा जारी करेंगे. नयी डीपीआर बनाकर तीन महीने में कार्य प्रारंभ करेंगे. इस पुल का निर्माण नवंबर, 2019 में ही पूरा करना था. बाद में संवेदक को वर्ष 2020 तक का विस्तार दिया गया था.

विधानसभा में दो बार इस पर दे चुके हैं जवाब : तेजस्वी

पुल का सुपर स्ट्रक्चर गिरने के मामले में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पत्रकारों से कहा कि निर्माणाधीन इस फोरलेन पुल को लेकर विधानसभा में दो बार एक मार्च और 13 मार्च 2023 को सवाल आया था. उस समय हमने इस पर जवाब दिया था. हमलोग शंका में थे, इस पुल के डिजाइन आदि की पूरी जांच कराने के बाद ही आगे कदम उठाने का निर्णय लिया गया था. नवंबर, 2022 में समीक्षा बैठक में भी हमने निर्देश दिया था कि पूरी जांच होनी चाहिए. जब पहली बार 30 अप्रैल, 2022 को इसका पिलर गिरा था, तब हम नेता प्रतिपक्ष थे ओर इसको लेकर हमने सवाल भी उठाये थे.

Also Read: सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल गिरने पर तेजस्वी यादव बोले- हमें पहले से ही इसका अंदेशा था
दो किलोमीटर तक सुनी गयी आवाज

अगुवानी से सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन फोरलेन पुल के एक बड़े हिस्से के गिरने की आवाज लगभग दो किलोमीटर तक गयी. गंगा नदी में करीब 500 मीटर में मलबा बिखर गया. घटना के कई घंटों के बाद परबत्ता पुलिस की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. घंटों बीत जाने के बाद मलबा हटाने या फिर यह देखने तक का प्रयास नहीं किया जा रहा था कि आखिर घटना में लोग हताहत हुए हैं या नहीं. हालांकि पुल बन रही एसपी सिंगला कंपनी एक एचआर राकेश कुमार ने दावा किया कि रविवार होने के चलते एक भी कर्मी पुल पर कार्यरत नहीं था. इस मामले में पुल निर्माण निगम लिमिटेड के डिप्टी चीफ इंजीनियर (वर्क सर्किल-2) सुनील कुमार ने कहा कि सुपर स्ट्रक्चर के गिरने की जानकारी मिली है. इस मामले की जांच होगी. देखा जायेगा कि कहीं डिजाइन फेलियोर तो नहीं है. जांच में अगर यह बात सामने आयी, तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें