11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: ओवैसी के विधायक को मांझी की पार्टी ने पाकिस्तान जाने की दी नसीहत, राष्ट्रगीत से जुड़ा विवाद जानें

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान को राष्ट्रीय गीत से आपत्ति है. अब जीतन राम मांझी की पार्टी ने उन्हें पाकिस्तान जाने की नसीहत दे दी है. जानिये पूरा मामला..

बिहार में फिर एकबार राष्ट्रगीत को लेकर सियासी गलियारे में बवाल मचा है. वहीं इस प्रकरण में अब पाकिस्तान की भी एंट्री करा दी गयी है. मामला असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से जुड़ा है. AIMIM विधायक अख्तरुल इमान को राष्ट्रीय गीत से आपत्ति हुई और इसे गाना अपने धर्म के खिलाफ उन्होंने बताया को जीतन राम मांझी की पार्टी ने उन्हें पाकिस्तान जाने की नसीहत दे दी.

बिहार विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होने वाला है. लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही राष्ट्रगीत को लेकर विवाद छिड़ चुका है. दरअसल, सत्र के उद्घाटन और समापन में राष्ट्रगीत गाया जाता है. AIMIM विधायक अख्तरुल इमान को इसे लेकर आपत्ति हो रही है और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो इसका विरोध करेंगे और विधानसभा में इसे नहीं गाएंगे. विधायक इसे अपने धर्म के खिलाफ बताते हैं और इसे जबरन ना थोपने की नसीहत देते हैं.

वहीं AIMIM विधायक के इस बयान से विवाद छिड़ा तो एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विजय यादव ने अख्तरुल इमान को पाकिस्तान जाने की नसीहत दे दी. साथ ही कहा कि अगर विधायक को यहां रहना है तो भारत माता की जय, राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय गीत भी गाना होगा. उधर बीजेपी के नेता हरी भूषण ठाकुर बचौल ने AIMIM विधायक के मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय गीत हमारी संस्कृति की परंपरा है. यदि उन्हें इससे आपत्ति है तो सूर्य का प्रकाश, हवा और पानी लेने पर भी आपत्ति होनी चाहिए.

Also Read: बिहार MLC चुनाव: मुकेश सहनी सभी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी, जानें सीएम नीतीश व पीएम मोदी के लिए क्या कहा

बता दें कि इससे पहले भी जब नयी सरकार का गठन बिहार में हुआ था तो जीतकर आए सभी विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा था और उस समय भी शपथ पर हिंदुस्तान शब्द को नहीं पढ़ने की जिद AIMIM विधायक अख्तरुल इमाम ने ठान ली थी. जिसके बाद बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने विधायक को पाकिस्तान जाने की नसीहत दे दी थी. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने तब विधायक इमान को हिंदुस्तान की जगह भारत पढ़कर शपथ लेने की इजाजत दे दी थी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें