11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब में होगा पांच दिनों का अखंड कीर्तन समागम, गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी पर्व पर किया जा रहा आयोजन

हरमंदिर जी पटना साहिब में 26 से 30 नवंबर को सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 347 वां शहीदी पर्व मनाया जाएगा. शहीदी पर्व पर आयोजन को लेकर बीबी सिमरण कौर अमृतसर के नेतृत्व में अखंड कीर्तनी जत्था पटना आयेगा.

पटना सिटी. सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 347 वां शहीदी पर्व तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में 26 से 30 नवंबर को मनाया जायेगा. इसको लेकर पंजाब से अखंड कीर्तनी जत्था तख्त साहिब आते हैं. जो शहीदी पर्व के दौरान धार्मिक अनुष्ठान करते है. इस दौरान 26 नवंबर को अखंड कीर्तनी जत्थों की ओर से तख्त साहिब में और 27 नवंबर की सुबह को गुरुद्वारा गोविंद नगर चितकोहरा में और शाम को बाल लीला गुरुद्वारा में अखंड कीर्तन का आयोजन होगा.

अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत कथा व कीर्तन होगा

इसी प्रकार 28 नवंबर को तख्त साहिब व बाल लीला में, 29 को गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में कीर्तन और रैन सवाई कीर्तन (रात्रि जागरण) का आयोजन गुरुद्वारा बाल लीला में होगा. इसके बाद शहादत पर्व के दिन 30 नवंबर को कीर्तन बिलावल चौकी तख्त साहिब में आयोजित होगा. इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत कथा व कीर्तन होगा.

अमृतसर से आएगा अखंड कीर्तनी जत्था

शहीदी पर्व पर आयोजन को लेकर बीबी सिमरण कौर अमृतसर के नेतृत्व में अखंड कीर्तनी जत्था पटना आयेगा. जबकि स्थानीय संगत में तेजेंद्र सिंह, रणजीत सिंह की ओर से इस कार्यक्रम की तैयारी की गयी है. दिसंबर माह में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्म स्थली तख्त साहिब में प्रकाश पर्व मनाया जायेगा.

Also Read: पटना साहिब गुरुद्वारे में ज्ञानी रणजीत सिंह ने जत्थेदार के रूप में की सेवा, सेवादारों ने खोला मोर्चा

देश-विदेश से आता है सिख संगतों का जत्था

गुरु महाराज का 356 वां प्रकाश पर्व पौष सुदी सप्तमी को 27 से लेकर 29 दिसंबर तक तख्त साहिब में मनायी जायेगी. प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह 29 दिसंबर को होगा. गुरु महाराज की जन्म स्थली में आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व को लेकर देश -विदेश से सिख संगतों का जत्था तख्त साहिब आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें