24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather : पटना में अभी और बढ़ेगा तापमान, लू को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, एडवाइजरी जारी

पटना में लू को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना भी अलर्ट जारी कर चुका है. मंगलवार और बुधवार को तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. इसके साथ ही लू भी चलेगी.

Bihar Weather: पटना का तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. सोमवार को पटना का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 24.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही लू के कारण शहर में जनजीवन प्रभावित रहा. सड़कों पर लोगों की आवाजाही आम दिनों की अपेक्षा कम रही. तेज धूप से लोग परेशान दिखे.

लू को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

पटना में लू को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना भी अलर्ट जारी कर चुका है. मंगलवार और बुधवार को तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. इसके साथ ही लू भी चलेगी. मंगलवार और बुधवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री, गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

शुक्रवार से तापमान में हल्की गिरावट आयेगी

शुक्रवार से तापमान में हल्की गिरावट आयेगी. राज्य में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. इसके कारण पटना का मौसम अगले कुछ दिन तक शुष्क बने रहने का अनुमान है.

Also Read: Bihar News : बाढ़ स्टेशन पर जब बिना ड्राइवर के ही चल पड़ा इंजन, 100 मीटर बाद उतरा पटरी से नीचे

जिला प्रशासन ने लू से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी

पटना जिला प्रशासन ने लू व गर्म हवाओं से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें धूप में जाने के समय हल्के रंग के कपड़े पहनने, तेज धूप में सिर को ढक कर रखने को कहा गया है. हल्का भोजन व मौसमी फलों का सेवन करना जरूरी है. लू के लक्षण चक्कर या उल्टी आने पर अस्पताल जाएं. लू लगने पर शरीर को बार-बार ढंडे पानी से पोंछते रहना चाहिए. समय-समय पर पानी पीने के साथ नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू पानी के सेवन से राहत मिलेगी. मवेशियों को भी लू से बचाने के लिए दोपहर में बाहर नहीं निकालें. बच्चों व पालतू जानवरों को बंद वाहनों में नहीं छोड़ना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें