9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैलेंटाइन-डे पर शुक्र का गोचर, वृषभ-सिंह, तुला-मकर और कुंभ राशि के प्रेमी-प्रेमिका जीवनसाथी बनने पर देंगे जोर

Valentine Week: वैलेंटाइन-डे उत्सव के दूसरे दिन बाद 15 फरवरी को शुक्र कुम्भ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर कर रहे है. जो 12 मार्च तक इसी राशि में रहेंगे. शुक्र की उच्च राशि है मीन राशि. इसलिए आपके प्रेम संबंध ठीक रहेगा. जो लोग पहले से लिविंग रिलेशन में रह रहे है. उनके लिए यह दिन बेहतर रहेगा.

पटना. 14 फरवरी 2023 को इस बार अद्भुत संयोग बन रहा रहा है. वैलेंटाइन-डे इस बाद मंगलवार को है. मंगलवार हनुमान जी का दिन है, इसके साथ ही तिथि की बात करें तो इस दिन नवमी है. जो जगदम्बा जी का पूजन के लिए विशेष दिन है. यह अक्षय फल देने वाली तिथि है, लेकिन नवमी तिथि के दिन यात्रा वर्जित रहता है. इसलिए अपने प्रियेजनों के साथ नजदीक में रहकर तथा साथ मिलकर खूब आनंद ले. वैलेंटाइन-डे प्यार का एक महत्वपूर्ण तथा सांस्कृतिक धार्मिक उत्सव है. वैलेंटाइन-डे इस दिन लोग अपने प्रियेजनों को प्यार व्यक्त करते है. इस दिन लोग अपने प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करते है.

15 फरवरी को शुक्र करेंगे मीन राशि में गोचर

वैलेंटाइन-डे उत्सव के दूसरे दिन बाद 15 फरवरी को शुक्र कुम्भ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर कर रहे है. जो 12 मार्च तक इसी राशि में रहेंगे. शुक्र की उच्च राशि है मीन राशि. इसलिए आपके प्रेम संबंध ठीक रहेगा. जो लोग पहले से लिविंग रिलेशन में रह रहे है. उनके लिए यह दिन काफी बेहतर रहेगा. जो लोग सेना में है. पुलिस में है या तटीय रक्षक है. वह लोग इस साल प्रेम संबंध से प्राभवित रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए यह दिन काफी सुखमय रहेगा. नये दोस्त बनेंगे. शुक्र के राशि परिवर्तन होने से वैलेंटाइन-डे के दिन इन राशि को भरपूर प्यार मिलेगा.

वृषभ- आपके प्रेमी से पूरा प्यार मिलेगा. साथ ही आय में वृद्धि होगी. आपको इतना प्यार मिलेगा कि मन में उत्साह बना रहेगा. जो लोग विवाहित है, उनको पत्नी का प्यार मिलेगा. संतान का सुखद समाचार मिलेगा. अपने प्रेमी को सफेद रंग का गिफ्ट दें. इससे प्रेम में और बढ़ोतरी होगी. इस दिन आप पिला रंग का ड्रेस नहीं पहने.

सिह- इस दिन से आपको भरपुर प्यार मिलेगा. विवाहित है तो आपके ससुराल से धन का लाभ मिलेगा. साथ ही पत्नी आपके ऊपर प्रेम का वर्षा करेगी. जो लोग अविवाहित है इस दिन किसी देव स्थान में दर्शन करेंगे. नये प्रेम स्थापित होगा. लेकिन पुराने दोस्त का इन्टरनेट के माध्यम से आपको इस उत्सव का इजहार करेगी-करेगा. आप इस दिन नीला रंग का ड्रेस नहीं पहने.

Also Read: रोज-डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआती दिन बुध का गोचर, जानें किन राशि वाले प्रेमी-प्रेमिका को मिलेगा अपार प्यार

तुला- आज के दिन आपको सोचने की जरुरत नहीं है. आपके प्रेमी-प्रेमिका का पुराना बना हुआ विवाद खत्म होगा. आप उनको आज प्रपोज करें. अपने प्रेमी को सफेद रंग का गिफ्ट दें. साथ में किसी रेस्टोरेंट में जाकर दोनों डिनर कर सकते है. एक दूसरे के तरफ लगाव बढ़ेगा.

मकर- इस दिन आप खूब नये तथा पुराने मित्र का प्रेम का लुफ्त उठायेगे. साथ ही आप नजदीक का यात्रा करेंगे. इस दिन सभी कार्य पूरे होंगे. आपके प्रेमी आपको गिफ्ट देगा. प्रेमी-प्रेमिका के बीच खुलकर बात हो सकती है. एक दूसरे से गोपनीय बातें साझा करेंगे. एक दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा. आप इस दिन काला रंग का ड्रेस नहीं पहने.

कुम्भ- इस राशि के लोग आपको इस दिन कई तरह के पार्टी में जाना पड़ सकता है. नये -नये दोस्त बनेंगे. जो लोग विवाहित है. आपके पत्नी का प्रेम में निखार आएगा. आपसी सौहार्द बना रहेगा. विवाहित लोगों के लिए दिन काफी खुशमय बना रहेगा. जिसको आप दूर से प्रेम कर रहे है. वह आज आपके नजदीक आएंगे /आएगी. आपके एकतरफा प्यार खत्म होगा. दोनों एक दूसरे को प्यार करेंगे. आज के दिन हरा रंग का ड्रेस नहीं पहने.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें