24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह 17 दिन बाद फिर आएंगे बिहार, 11 अक्टूबर को लोकनायक की जयंती में लेंगे हिस्सा

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम में शिरकत करने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं. इससे पहले अमित शाह 23 और 24 सितंबर को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए थे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 दिनों बाद एक बार फिर से बिहार आ रहें हैं. 11 अक्तूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी जन्मभूमि सिताब दियारा में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम में शिरकत करने वो बिहार आ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री उसी दिन सांसद राजीव प्रताप रूडी के पैतृक गांव अमनौर में भी सहकारिता से जुड़े किसानों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

लोकनायक को दी जाएगी श्रद्धांजलि

अमित शाह के बिहार आने की तैयारी को लेकर राजीव प्रताप रूडी ने शुक्रवार को स्नेही भवन में एक बैठक की है. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे. सांसद ने बताया कि संपूर्ण क्रांति के नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सहकारिता से जुड़ी देश व्यापी योजना का शुभारंभ किया जाएगा. इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा सहकारिता से जुड़े देश व्यापी योजना का शुभारंभ कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी.

किसान सम्मेलन में करेंगे शिरकत 

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती में शिरकत करने के लिए अमित शाह सुबह 10 बजे पटना पहुंचेंगे. यहां से वो सुबह 11:15 बजे चलेंगे और 12 बजे सिताब दियारा पहुंचेंगे. वहां वे जेपी की जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और फिर दोपहर दो बजे सिताब दियारा से चलकर 2:30 बजे अमनौर पहुंचेंगे. अमनौर में छपरा, सीवान और गोपालगंज जिले के सहकारिता से जुड़े किसानों के सम्मेलन का आयोजन है. जहां वो शिरकत करेंगे.

लाइट एंड साउंड शो का करेंगे उद्घाटन 

रूडी ने बताया कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जल संरक्षण और आम जन की सहूलियत के लिए अमृत सरोवर के रूप में तालाब और पोखरों को विकसित करने का संकल्प दिया है. जिसमें देश के गांव-गांव के लोग जुड़ रहे हैं व कार्य सेवा कर रहे हैं. अमित शाह अमनौर पोखरा पर अमृत सरोवर स्मृति पार्क और बिहार के प्रथम लाइट एंड साउंड शो का भी उद्घाटन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें