पूर्णिया से सुमित कुमार की रिपोर्ट
बिहार में जदयू से अलग होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home minister amit shah) शुक्रवार को बिहार के पूर्णिया में अपनी पहली सभा करेंगे. पूर्णिया के रंगभूमि मैदान की जनभावना सभा को लेकर बीजेपी के सीनियर नेता पूर्णिया पहुंच चुके हैं. इस सभा को वर्ष 2024 की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है.
शुक्रवार को होने वाले इस आयोजन से पहले गुरुवार को भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने आयोजन से जुड़ी व्यवस्था, सुरक्षा सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि इस जनसभा में सीमांचल के सभी जिलों कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, भागलपुर सहित आस पास के जिलों से करीब एक लाख समर्थकों के भाग लेने की उम्मीद है. केंद्रीय गृह मंत्री की सभा को लेकर पूर्णिया शहर को बैनर पोस्टरों से पूरी तरह भगवामय कर दिया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जनसभा के बाद तत्काल पूर्णिया से किशनगंज के लिए रवाना हो जायेंगे. किशनगंज के माता गुजरी विश्वविद्यालय में उनकी बिहार के भाजपा सांसदों, विधायकों और पूर्व मंत्रियों के साथ शाम चार बजे से बैठक होगी. यहीं पर शाम पांच बजे प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में भी गृह मंत्री शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि शनिवार यानि 24 सितंबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सबसे पहले सुबह 9.30 बजे किशनगंज के सुभाषपल्ली चौक स्थित बूढ़ी काली माता मंदिर में दर्शन व पूजन करेंगे.
इसके बाद 10.30 बजे सुबह एसएसबी कैंपस में बॉर्डर आउट पोस्ट फतेहपुर का दौरा करने के साथ ही फतेहपुर, पेकटोला, बेरिया, आमगाछी व रानीगंज बॉर्डर आउट पोस्ट भवनों का उदघाटन करेंगे. इसके बाद किशनगंज के ही बीएसएफ कैंपस में बीएसएफ, एसएसबी एवं आइटीबीपी महानिदेशकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीमा सुरक्षा पर दोपहर 12 बजे से समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर 3.30 बजे माता गुजरी विवि में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित सुंदर सुभूमि कार्यक्रम में भाग लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री वापस हेलिकॉप्टर से बागडोगरा होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
बदले राजनीतिक समीकरण में 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी सीमांचल इलाके में हो रही उनकी यह सभा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली इस सभा में मंच पर अमित शाह के साथ बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी सहित बिहार से आने वाले चारों केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.