11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी में अश्लीलता खत्म करने के लिए अक्षरा सिंह के साथ आनंद मोहन ला रहे कॉमेडी शो, इन गायकों को बताया राक्षस

Bhojpuri News: भोजपुरी में इन दिनों अश्लील गानों को लेकर जमकर बहस चल रही है. इसी बीच आनंद मोहन भोजपुरी से अश्लीलता को खत्म करने के लिए अक्षरा सिंह के साथ 'कपिल शर्मा शो' की तरह ‘गोलगप्पा के गपशप’ लेकर आ रहे है. उन्होंने भोजपुरी में अश्लीलता फैला रहे गायकों को राक्षस बताया है.

पटना. भोजपुरी भाषा में फैल रही अश्लीलता को लेकर लगातार बहस चल रही है. सोशल मीडिया पर कई गायक अश्लील गाना गाकर यूट्यूब स्टार बने हुए है, तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध करके स्टार बने हुए है. अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में शामिल आनंद मोहन ‘कपिल शर्मा शो’ की तर्ज पर ‘गोलगप्पा के गपशप’ लेकर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस शो का मकशद अश्लीलता को दूर करना है. इस शो के पहले एपिसोड में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह दिखाई देगी.

आनंद मोहन ने अश्लील गायकों को बताया राक्षस

आनंद मोहन ने अश्लील गायकों को राक्षस बताया है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी में लोगों को केवल अश्लीलता ही क्यों दिखती है? उन्हें भजन गाने वाले नहीं दिख रहे. अश्लीलता कहां नहीं है? अश्लील गाने हर जगह गाए जाते हैं. लोग केवल अश्लील गानों को ही क्यों देख रहे हैं? भजन वाले गाने लोग क्यों नहीं सुनते है. आनंद मोहन ने कहा कि भोजपुरी में अश्लीलता नहीं है वो लोगों की मानसिकता है. ये बातें आनंद मोहन पटना में बीते शुक्रवार को मीडिया से बताईं.

अश्लीलता को लेकर बोले आनंद मोहन

भोजपुरी में फैल रही अश्लीलता को लेकर बहुत कुछ कहा. भोजपुरी में अश्लील गानों पर चल रही बहस को लेकर आनंद मोहन ने कहा कि लोग उसे न सुनें. लोग सुनते हैं, तभी ऐसे गाने आ रहे हैं. हर युग में राक्षस पैदा होते हैं. द्वापर हो या त्रेता, हर युग में राक्षस ने जन्म लिया है. कलयुग में भी राक्षसों ने जन्म लिया और यही राक्षस भोजपुरी में अश्लीलता फैला रहे हैं.

Also Read: मोनालिसा ने गिरायी हुस्न की बिजलियां, फैंस बोले- अब मार ही डालोगी क्या…देखें वीडियो
कॉमेडी शो में बनेंगे ‘लिफिंटिस बाबा’

आनंद मोहन अपने कॉमेडी शो ‘गोलगप्पा के गपशप’ में एक फूल वाले का कैरेक्टर निभाएंगे. शो में ‘लिफिंटिस बाबा’ नाम के इस कैरेक्टर के साथ हर गेस्ट मजा करते दिखेंगे. उन्होंने बताया कि यह शो परिवार के साथ देखा जा सकेगा. इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े हर स्टार भाग लेंगे. 14 जनवरी से यह शो हर शनिवार ‘गोलगप्पा एंटरटेनमेंट’ के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें