27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में एंटीबायोटिक की छह और पैरासिटामोल की पांच गुनी बिक्री बढ़ी, अस्पताल के सभी बेड फुल

Dengue Fever: पटना में डेंगू, मलेरिया और वायरल का प्रकोप बढ़ गया है. दवा व्यापारियों के अनुसार बिगत 15 दिन में सबसे ज्यादा छह गुनी बिक्री एंटीबायोटिक की बढ़ गयी है. इसके अलावा पैरासिटामोल की बिक्री में भी पांच गुना इजाफा हुआ है.

पटना. इन दिनों वायरल के साथ डेंगू और मलेरिया का भी प्रकोप बढ़ गया है. हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अस्पताल के बेड फुल हो चुके हैं. वहीं मरीजों की संख्या बढ़ने से शहर के मेडिकल स्टोरों पर एंटीबायोटिक, पैरासिटामोल और मलेरिया दवा की खपत बढ़ गयी है. दवा व्यापारियों के अनुसार बिगत 15 दिन में सबसे ज्यादा छह गुनी बिक्री एंटीबायोटिक की बढ़ गयी है. इसके अलावा पैरासिटामोल की बिक्री में भी पांच गुना इजाफा हुआ है. वहीं, कफ सिरप और पेन किलर की मांग में भी तीन गुनी की वृद्धि हुई है. यहां बता दे कि डेंगू मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार को जिले में 1702 के पार पहुंच गया था.

एक सप्ताह का बचा मलेरिया दवा का स्टॉक

इन दिनों डेंगू के साथ ही मलेरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. खासकर बच्चेव किशोर इस बीमारी से अधिक परेशान हैं. सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली कोमबिथर फोर्ट टैबलेट नाम की इस दवा का डिमांड बिगत 10 दिन के अंदर तेजी से बढ़ा है. दवा व्यापारियों की मानें तो अगर मलेरिया का प्रकोप इसी तरह से रहा तो अगले एक सप्ताह में संबंधित रोग की दवा का स्टॉक खत्म हो जायेगा. क्योंकि शहर के गोविंद मित्रा दवा मंडी में सिर्फ एक सप्ताह का ही दवाओं का स्टॉक बचा है.

डेंगू में सबसे अधिक पैरासिटामोल टैबलेट की खपत बढ़ी है. दवा एसोसिएशन के अनुसार शहर के गोविंद मित्रा दवा मंडी में रोजाना 45 से 48 लाख रुपये की पैरासिटामोल की बिक्री हो रही है. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में करीब चार लाख तो बाकी बिहार के अलग-अलग जिलों में 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपये की पैरासिटामोल की बिक्री हो रही है. इसके अलावा कफ सिरप की बिक्री हो रही है.

Also Read: बिहार की विकास दर देश में तीसरा स्थान पर, नेशनल स्टैटिकल ऑफिस ने जारी किया आंकड़ा
क्या कहते हैं अधिकारी

सबसे ज्यादा एंटीबायोटिक की छह गुना, पैरासिटामोल की पांच गुना, कफ सिरप और पेन किलर की तीनतीन गुनी मांग बढ़ी है. जीएम रोड के अलावा अस्पतालों, मेडिकल स्टोरों के बाहरदिनभर मरीजों की भीड़ दवा खरीदने के लिए लगी रहती है.

संतोष कुमार, बिहार रिटेल केमिस्ट फोरम के प्रदेश संयोजक

वायरल बीमारियां बढ़ने के चलते दवा की बिक्री में इन दिनों काफी वृद्धि आयी है. सबसे ज्यादा एंटीबायोटिक और पैरासिटामॉल बिक रही है. साथ ही मलेरिया और प्लेटलेट्स बढ़ाने वाली दवाओं की खपत भी बढ़ी है. -राजेश अग्रवाल, थोक दवा व्यापारी, जीएम रोड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें