पटना. पटना में नगर निगम के कर्मियों की सतर्कता से बुधवार की रात एक नाबालिक लड़की की अस्मत लुटते-लुटते बच गयी. मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाई पकरी इलाके का है. यहां निगमकर्मियों को करीब आधा दर्जन युवकों के साथ जा रही लड़की को देखकर शक हुआ और निगमकर्मियों ने इनपर निगाह रखी. इसके बाद सभी युवक लड़की को छोड़कर भाग गये. पीड़ित लड़की के परिजनों के आने तक पुलिस ने लड़की को पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में आशा किरण बाल गृह सकुशल भेज दिया. आशा बालिका गृह मुकम्मल छानबीन करने के बाद पीड़ित युवती को उसके परिजनों के हवाले कर देगी.
बताया जाता है कि एक नाबालिग लड़की पारिवारिक विवाद के कारण लखीसराय से दिल्ली के लिए जा रही थी. इसी दौरान बुधवार की देर रात कुछ असामाजिक युवक उसे बहला कर पटना जंक्शन से मलाई पकरी इलाके में ले जा रहे थे. युवकों के साथ संदिग्ध परिस्थिति में जा रही लड़की पर सड़क की सफाई कर रहे कुछ निगम कर्मियों की नजर पड़ी. निगम कर्मियों ने तुरंत असामाजिक तत्वों की मंशा को भांप लिया. कुछ निगमकर्मी काम रोक कर इन युवकों पर नजर बनाये रखे. निगम कर्मियों की नजर अपनी ओर देख करीब आधा दर्जन युवक लड़की को वहीं छोड़कर भाग निकले. निगमकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित नाबालिग लड़की को अपने साथ सकुशल थाने ले आयी. पूरे मामले की जानकारी लड़की के परिजनों को दे दी गयी है. सुबह उस लड़की को आशा बालिका गृह के सुपुर्द कर दिया गया.
पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद के बाद घर से निकली एक नाबालिग की सकुशल बरामदगी की गयी है. जिसे आशा बालगृह भेज दिया गया है. लड़की ने पुलिस को बताया है कि वो लखीसराय से चलकर पटना जंक्शन पहुंची थी. पटना जंक्शन पर उसकी पति से फोन पर बात हुई थी. इसी बातचीत से जंक्शन पर मौजूद कुछ असामाजिक युवकों को उसके संबंध में जानकारी मिली और वो बहकावे में आकर उनके साथ मलाही पकरी इलाके चलने को तैयार हो गयी.
Also Read: बिहार के इन जिलों के युवा आज अग्निवीर टेक्निकल में दिखाएंगे दमखम, क्लर्क और एसकेटी श्रेणी में बहाली कल
देर रात सड़क की सफाई कर रहे हैं कुछ निगम कर्मियों की नजर इन लोगों पर पड़ी. निगम कर्मियों ने जब असामाजिक तत्वों को देर रात सुनसान इलाके में नाबालिग लड़की के पीछे पड़े देखा, तो वो युवकों से बात करने को आगे बढ़े. उनको आता देख असामाजिक तत्व पीड़िता को छोड़ कर भाग खड़े हुए. आनन-फानन में पटना नगर निगम के कर्मियों ने इस मामले की सूचना पत्रकार नगर थाने को दी. इसके बाद पुलिस ने लड़की के परिजन को इसकी जानकारी दी. फिलहाल लड़की को बाल गृह भेज दिया गया है. वहां मुकम्मल कागजी कार्रवाई करने के बाद लड़की को उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया जाएगा.