14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 27 अप्रैल को नहीं चलेंगे ऑटो और इ-रिक्शा, हड़ताल पर रहेंगे चालक, जानें पूरी बात

संगठन से जुड़े नेताओं ने मल्टीनेशनल कंपनियों के इशारे पर ऑटो चालकों को परेशान करने का आरोप प्रशासन पर लगाया. प्रदूषण रोकने के नाम पर डीजल ऑटो बंद कराने से सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक सड़क पर आ गये. बैठक में एक सुर से सभी नेताओं ने 27 अप्रैल को एक दिवसीय हड़ताल करने का फैसला किया है.

पटना की सड़कों पर 27 अप्रैल को ऑटो और इ-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा. शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम का ऑटो यूनियन संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने विरोध करने का फैसला किया है. रविवार को ऑटो यूनियन संयुक्त संघर्ष मोर्चा की एक बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता राजकुमार झा ने की . बैठक में प्रशासन की तरफ से ऑटो को रूट परमिट देने के विषय पर चर्चा हुई. इस बैठक में फैसला लिया गया की 27 अप्रैल को सभी चालक प्रशासन के इस फैसले के विरोध में हड़ताल करेंगे.

27 अप्रैल को करेंगे हड़ताल

बैठक में संगठन से जुड़े नेताओं ने मल्टीनेशनल कंपनियों के इशारे पर ऑटो चालकों को परेशान करने का आरोप प्रशासन पर लगाया. प्रदूषण रोकने के नाम पर डीजल ऑटो बंद कराने से सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक सड़क पर आ गये. बैठक में एक सुर से सभी नेताओं ने 27 अप्रैल को एक दिवसीय हड़ताल करने का फैसला किया है. बैठक में पप्पू यादव, सुबोध कुमार, नवीन मिश्रा, बिजली प्रसाद, रविन्द्र तिवारी, मुर्तजा अली, राजेश चौधरी, तनबीर आलम, नथुनी शाह, धर्मेंद्र पासवान, सन्तोष कुमार विजय कुमार आदि मौजूद रहे.

प्रशासन ने तय किया ऑटो व ई-रिक्शा का रूट

बता दें कि पटना शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बेली रोड, फ्रेजर रोड, बाइपास समेत आठ रूटों पर इ-रिक्शाें के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि 15 रूटों पर 9700 इ-रिक्शाें के परिचालन के लिए मार्ग निर्धारित कर दिया गया है. इसके अलावा सीएनजी ऑटो के लिए 22 रूट तय किये किये गये हैं. इ-रिक्शा और सीएनजी ऑटो के रूट को लेकर यह फैसला बीते दिनों पुलिस प्रशासन और विभिन्न ऑटो संघों के बीच हुई बैठक में लिया गया था.

Also Read: पटना में ऑटो व ई-रिक्शा का रूट हुआ तय, आठ मार्गों पर नहीं चलेंगे इ-रिक्शा, ऑटो के लिए 22 रूट निर्धारित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें