19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागेश्वर बाबा ने बताया भारत कैसे बनेगा हिन्दू राष्ट्र, बोले- प्राण दांव पर लगाकर बिहार को जगाने आये हैं

कथावाचन के दौरान बाबा धीरेंद्र ने कहा कि आने वाले समय में पूरे भारत में सभी लोग हनुमान भक्त हो जायेंगे. हम जिंदा तब तक रहेंगे, तब तक हम हनुमान भक्ति के लिए लोगों को जगाते रहेंगे. उन्होंने कहा, हम तो अपने प्राण दांव पर लगाकर लोगों को जगाने आये हैं.

पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में चौथे दिन मंगलवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमत कथा सुनायी. उन्हें सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आये थे. कथा शुरू करने से पहले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनका जो संकल्प है, वह बिहार से ही पूरा होता दिख रहा है. जिस दिन बिहार के 13 करोड़ में से पांच करोड़ लोग भी अपने घर के बाहर धर्म का ध्वज और माथे पर तिलक लगाकर निकलने लगेंगे, उसी दिन भारत हिंदू राष्ट्र की ओर अग्रसर हो जायेगा. उन्होंने कहा कि राम की पूजा करें, सनातन संस्कृति को बचाएं. अब देश साधु-संतों का अपमान नहीं सहेगा. अगर भारत में रहना है, तो सभी को सीता राम कहना पड़ेगा. उन्होंने बिहारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो बिहारी अपनी भाषा, रामचरित मानस और तुलसी के पौधा को नहीं छोड़ता, सच में वह बिहारी पूरे दुनिया पर भारी है.

राम राज्य की परिकल्पना हो साकार

कथावाचन के दौरान बाबा धीरेंद्र ने कहा कि आने वाले समय में पूरे भारत में सभी लोग हनुमान भक्त हो जायेंगे. हम जिंदा तब तक रहेंगे, तब तक हम हनुमान भक्ति के लिए लोगों को जगाते रहेंगे. उन्होंने कहा, हम तो अपने प्राण दांव पर लगाकर लोगों को जगाने आये हैं. उन्होंने भक्तों से कहा कि रामचरितमानस का पाठ, मस्तक पर तिलक और सभी सनातन धर्म के लोगों को अपने घरों के बाहर ध्वज लगाना चाहिए, ताकि राम राज्य की परिकल्पना साकार हो सके. चौथे दिन हनुमत कथा के दौरान बाबा ने लंका में अशोक वाटिका में हुई हनुमान जी और राक्षसों के बीच के प्रसंग को रोचक रूप में प्रस्तुत किया.

27 सितंबर को गया में होगी राम कथा

धीरेंद्र शास्त्री का अगला दिव्य दरबार 27 सितंबर को बिहार के गया में लगेगा और राम कथा होगी. इसका एलान खुद धीरेंद्र शास्त्री ने तरेत पाली मठ से किया है. बाबा ने कहा जब अगली बार हम बिहार आएं, तो हमें राममय बिहार नजर आये, यह मेरी इच्छा है. कथावाचन करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि सिद्धियां प्राप्त करना चाहते हों, तो हनुमान और सीता राम के नाम का जप करते रहो. हनुमानजी के पास आठ सिद्धियां और नौ निधियां हैं, इतना ही नहीं, हनुमान जी साक्षात सिद्धियों की फैक्ट्री हैं.

Also Read: बागेश्वर बाबा पर बोले नीतीश कुमार, कोई क्या माहौल बनायेगा, सबको अपना धर्म मानने की आजादी
श्रद्धालुओं के सैलाब से लगा रहा जाम

हनुमत कथा के चौथे दिन पटना के नौबतपुर तरेत पाली मठ परिसर से लेकर फुलवारीशरीफ एम्स गोलंबर , खगोल लख, जेपी सेतु पथ, नौबतपुर-शिवाला रोड, बिहटा शिवाला मोड़, उसरी-दानापुर रोड, शिवाला-दानापुर स्टेशन रोड , पटना-खगौल मुख्य मार्ग समेत आसपास के सभी मार्गों में श्रद्धालुओं के सैलाब से जाम लगा रहा . इन मार्गों पर वाहनों को रेंगते हुए गुजरना पड़ा. वहीं, नौबतपुर कथा स्थल के करीब 5 से 6 किमी के दायरे में मेला-सा लगा रहा. इस इलाके में हर सड़क श्रद्धालुओं से पटी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें