18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में माइनिंग टीम पर हमले का मामला: 45 आरोपित भेजे गये जेल, 20 अन्य हमलावरों की भी हुई पहचान

पटना में माइनिंग टीम पर हमले के मामले में 45 लोगों को जेल भेजा गया है. अन्य की भी पहचान कर पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. दानापुर एसडीपीओ को अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है और जिन लोगों का नाम सामने आ रहा है, उन्हें पकड़ा जा रहा है.

पटना. बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव के पास जिला खनन पदाधिकारी व दो खनन निरीक्षकों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने 45 आरोपितों को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया. इन दौरान इन सभी के परिजनों ने हंगामा किया और बिहटा थाने का भी घेराव किया. हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे. इन 45 आरोपितों के अलावा 20 अन्य की भी पहचान कर ली गयी है और उन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

आरोपितों के परिजन सोमवार की रात से ही थाने के आसपास मंडरा रहे थे

इस मामले में सोमवार की देर रात तक पुलिस ने छापेमारी की थी और 45 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही 29 वाहनों को भी जब्त किया गया था. लोगों की गिरफ्तारी के बाद उन लोगों के परिजन रात से ही बिहटा थाने के आसपास मंडरा रहे थे. इसके मद्देनजर अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी. मंगलवार की सुबह जब जेल भेजने की प्रक्रिया होने लगी, तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और सभी को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे. लेकिन, पटना पुलिस लाइन से कैदी वैन मंगवाया गया और सभी को उसमें चढ़ा कर कोर्ट ले जाया गया. इसके बाद जेल पहुंचा दिया गया. लोगों का कहना था कि निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है. जिन लोगो ने पुलिस पर हमला किया है, पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. अधिकतर का बालू से किसी तरह से कोई लेना देना नही है.

दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था

विदित हो कि बिहटा थाने के परेव गांव के बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव व दो महिला खनन निरीक्षकों सैयद फरहीन व आम्या पर असामाजिक तत्वों व बालू माफियाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था. इसके बाद पकड़े गये ट्रक को छुड़ा लिया था.

अब तक चार प्राथमिकियां दर्ज

इस मामले में मंगलवार को भी एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस प्रकार अब तक चार प्राथमिकियां दर्ज की जा चुकी हैं. एक प्राथमिकी पदाधिकारियों पर हमले को लेकर की गयी है और तीन प्राथमिकियां अवैध रूप से बालू खनन को लेकर की गयी हैं. मंगलवार को खनन निरीक्षक के बयान पर अवैध खनन को लेकर ही मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: पटना में बालू माफियाओं ने महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 44 गिरफ्तार

जिनके भी नाम सामने आ रहे हैं, उन्हें पकड़ा जा रहा है : एसपी

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि 45 लोगों को जेल भेजा गया है. अन्य की भी पहचान कर पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. दानापुर एसडीपीओ को अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है और जिन लोगों का नाम सामने आ रहा है, उन्हें पकड़ा जा रहा है. सिटी एसपी वेस्ट के नेतृत्व में कांड का अनुसंधान कराया जा रहा है. जो भी हंगामा करेगा, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें