14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्माष्टमी पर पटना में मचेगी कृष्ण नाम की धूम, बरसाना के कलाकार करेंगे कृष्ण लीला, होगी दही हांडी प्रतियोगिता

धार्मिक मान्यता के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान विष्णु ने कृष्ण के रूप में धरती पर अवतार लिया था. इसलिए हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. पटना के मंदिरों में भी इसका धूमधाम से आयोजन होता है. जानिए क्या होगा पटना में इस बार खास...

राजधानी पटना के मंदिरों में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. छह और सात सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) और श्री गौड़ीया मठ मंदिर की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके अलावा वीर चंद पटेल रोड स्थित मिलर स्कूल के ग्राउंड में श्री दशहरा समिति ट्रस्ट द्वारा श्रीकृष्ण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी सात को, बरसाना कलाकार प्रस्तुत करेंगे श्री कृष्ण-लीला

बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन सात सितंबर को होगा. वहीं आठ सितंबर को श्रील प्रभुपाद का आविर्भाव महोत्सव मनाया जायेगा. इस मौके पर इस्कॉन मंदिर हॉल में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अंतरराष्ट्रीय मंडल श्री राधा- कृष्ण लीला संस्थान बरसाना के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण लीला की प्रस्तुति की जायेगी.

151 चांदी कलश और दक्षिणाय शंख से होगा अभिषेक

इस्काॅन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जीव का भगवान के साथ नित्य संबंध स्थापित करने का महोत्सव है. उन्होंने बताया कि प्रात: सात बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक के दौरान भक्तों द्वारा सुमधुर नाम संकीर्तन एवं भव्य आरती, 151 चांदी कलश और दक्षिणाय शंख से अभिषेक, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव महात्म्य और महाप्रसाद का वितरण होगा.

देश-विदेश से इस्कॉन पहुंच रहे कृष्ण भक्त

कृष्ण कृपा दास ने बताया कि आठ सितंबर को प्रभुपाद आविर्भाव महोत्सव का विशेष आकर्षण होगा. इस मौके पर फूलों की होली होगी. इसके तहत महाभिषेक, प्रभुपाद यशोगान, आरती माल्यार्पण, महाप्रसाद और श्रीकृष्ण लीला की प्रस्तुति होगी. इस मौके पर देश के विभिन्न भागों और विदेशों से भी भक्तगण कार्यक्रम में भाग लेंगे. दास ने बताया कि भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. महिला और पुरुषों के लिए अलग- अलग प्रवेश द्वार बनाया जायेगा.

बंगाल और उड़ीसा के कलाकार का नृत्य होगा मुख्य आकर्षण

इस्कॉन मंदिर में आयोजित किए जाने वाले आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के कलाकार भी भाग लेंगे. ये कलाकार कृष्ण लीला पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका से कलाकार इस मौके पर आ रहे हैं. मंदिर के प्रवक्ता की मानें तो इस साल 30 से 40 हजार कृष्ण भक्तों के शामिल होने की संभावना है. इसमें भाग लेने के लिए देश- विदेश से भी कृष्ण भक्त शामिल होंगे. ऐसे में मंदिर में जन्माष्टमी के पर्व के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं.

श्री गौड़ीय मठ में पांच सितंबर को नगर संकीर्तन का आयोजन

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए प्रसिद्ध पटना के श्री गौड़ीय मठ में जन्माष्टमी की तैयारियां जोर तोर से आरंभ हो गयी है. मंदिर को रौलेक्स और रंगीन बल्बों से सजाया जा रहा है. वहीं मंदिर में इस बार 27 अगस्त से श्री राधा कृष्ण जी की झूलन यात्रा आरंभ हुई. इस बार श्री गौड़ीय मठ 90 वीं जन्माष्टमी मनाने जा रहा है. इस अवसर पर पांच सितंबर को नगर संकीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा. बलराम पूर्णिमा और रक्षाबंधन से ही मंदिर के आसपास मेले के हल्के रंग दिखने लगे हैं. जन्माष्टमी पर श्री गौड़ीय मठ में श्री कृष्ण झूला झुलकर आनंदित होते हैं. उधर मेले में बच्चे. इस बार जन्माष्टमी सात सितंबर को मनाया जा रहा है. मंदिर के तरफ से सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जायेगा. रात्रि में जन्म आरती के बाद फलाहार प्रसाद भी वितरण किया जाता है.

Also Read: Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कब है 6 या 7 को, जानें डेट, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, सामग्री और महत्व

मिलर स्कूल के ग्राउंड में आयोजित होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

श्री दशहरा समिति ट्रस्ट द्वारा पटना के वीर चंद पटेल रोड स्थित मिलर स्कूल के ग्राउंड में 5 से 7 सितंबर तक श्री कृष्ण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. उद्घाटन के पहले दिन यहां तृप्ति शाक्या और उनकी टीम द्वारा भजन व गीत संगीत प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद 6 सितंबर को श्रीकृष्ण का जीवन एवं चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को भी डांस गरोपु द्वारा दिखाया जाएगा. इस दिन भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम होगा. इसके बाद सात सितंबर को दही हांडी की प्रतियोगिता होगी. इसमें 12 टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता के विजेताओं को इनाम भी दिया जाएगा.

Also Read: Janmashtami 2023: जन्माष्टमी के दिन करें इस्कॉन मंदिर बेंगलुरु के दर्शन, ऐसे करें विजिट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें