23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saraswati Puja: बिहार में सरस्वती पूजा की रौनक पर कोरोना का ग्रहण, मूर्ति और पंडाल में दिखेंगे ये बदलाव..

बिहार में इस साल सरस्वती पूजा की रौनक गायब रहेगी. मूूर्तिकारों के व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ा है. वहीं लोग इस साल पंडाल और मूर्ति की रौनक नहीं देख पाएंगे. इन सबकी वजह कोरोना और बिहार का गाइडलाइन है.

बिहार में कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्यभर में पाबंदियां लागू है. इसका असर इस बार सरस्वती पूजा के आयोजन पर भी देखने को मिल रहा है. इस साल सरस्वती पूजा 5 फरवरी को है. लेकिन हर साल की तरह इसकी तैयारी को लेकर चहलकदमी नहीं देखी जा रही है. जनवरी से ही मूर्तियों के ऑर्डर और पंडाल को लेकर तैयारियां शुरू हो जाती थी लेकिन अब सरकार के तरफ से जारी गाइडलाइन व कोरोना की तीसरी लहर में फैले संक्रमण के खतरे को देख लोग कम दिलचस्पी लेते दिख रहे हैं.

बिहार में सरस्वती पूजा का आयोजन हर साल बेहद खास रहा है. लोग घरों से लेकर स्कूल व कोचिंग सेंटर व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भव्य मूर्ति स्थापना और पंडाल की तैयारी करते दिखते हैं. लेकिन कोरोना ने पिछले साल की तरह इस बार भी इन तमाम तैयारियों पर ग्रहण लगा दिया है. एकबार फिर लोगों को केवल औपचारिक तौर पर ही पूजा-पाठ देखने को मिल सकता है. इस बार मूर्तियों के ऑर्डर में भी बदलाव दिख रहा है. लोग छोटे आकार की मूर्तियों में दिलचस्पी ले रहे हैं.

वर्षों से मूर्ति व्यवसाय से जुड़े कलाकारों की मानें तो इनके व इनके परिवारों का भरण-पोषण विभिन्न धार्मिक आयोजनों पर मूर्ति के कारोबार होने से होता रहा है. लेकिन, बीते वर्ष 2021 से लगातार यह परिवार कोरोना संक्रमण की मार झेलते आ रहा है. पूजा समिति से जुड़े लोग आयोजन से एक महीना पहले से ही मूर्ति कलाकारों के पास मूर्ति बनाने का ऑर्डर देते रहे हैं.

Also Read: Bihar News: सीतामढ़ी में मुखिया के भाई की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया बंधक, सड़क किया जाम

वहीं, अधिकतर मूर्ति कलाकार धार्मिक आयोजनों को लेकर बिना ऑर्डर के ही आयोजन शुरू होने से करीब दो महीना पहले से ही मूर्तियों को बनाने का काम प्रत्येक वर्ष शुरू कर देते हैं. सरस्वती पूजा को लेकर इस बार भी इन मूर्ति कलाकारों द्वारा दिसंबर 2021 से ही मूर्ति बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. लेकिन अब इनके लिए कोरोना ने मायूसी ही सामने रखी है. लोग छोटे साइज की मूर्तियां ही आर्डर अधिक कर रहे हैं. यानी इसबार घरों में ही पूजा करने की तैयारी देखी जा रही है.

मूर्ति कलाकारों को इस बात की चिंता सता रही है कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके अनुसार 6 फरवरी तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. आयोजनों में भी 50 लोगों के एंट्री की अनुमति है वो भी डीएम से परमिशन लेकर ही आयोजन कर सकते हैं. वहीं लोग भी अभी डरे हुए हैं और घरों में सुरक्षित रहना पसंद करते हैं. ऐसे में इस बार उनकी पूंजी भी डूबने का खतरा है. वहीं लोगों को फिर मायूसी है कि सरस्वती पूजा की रौनक गायब रहेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें