11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के MBBS सीटों पर कल से शुरू होगी च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया, जानें कितने अंक पर मिलेगा एमबीबीएस

एमबीबीएस में एडमिशन की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स 30 अक्तूबर तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. इससे पहले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है.

बिहार के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 26 अक्तूबर से शुरू हो जायेगी. स्टूडेंट्स 30 अक्तूबर तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. इससे पहले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है.

धर्मवीर यादव को फर्स्ट रैंक मिला है

मेरिट के अनुसार इस बार 720 में 686 अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट धर्मवीर कुमार यादव को फर्स्ट रैंक मिला है. दो सालों का यह सबसे कम अंक है. इससे पहले 2021 में 720 में 705 अंक हासिल करने वाले पहले स्थान पर थे. वहीं, 2020 में 720 में 696 अंक प्राप्त करने वाले को पहला स्थान मिला था.

620 अंक हासिल करने वालों को फर्स्ट लिस्ट में मिल सकता है एमबीबीएस

686 अंक वाले पहले स्थान पर होने के कारण कई स्टूडेंट्स को फर्स्ट राउंड में ही एमबीबीएस सीट मिलने की उम्मीद जाग गयी है. 2021 में फर्स्ट राउंड के तहत अंतिम एमबीबीएस सीट 630 अंक वालें स्टूडेंट्स को मिला था. 2022 मेरिट लिस्ट के अनुसार से 620 अंकों के आसपास हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को एमबीबीएस सीटें मिल सकती हैं.

1121 एमबीबीएस सीटों पर होगा एडमिशन

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन शुरू हो गया है. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2022 के तहत स्टूडेंट्स का एडमिशन बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में एडमिशन होगा.

Also Read: Rishi Sunak : भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का बिहार से भी रहा है नाता, जानिए कैसे

राज्य के 85 प्रतिशत में एमबीबीएस और बीडीएस मिला कर 1151 सीटों पर एडमिशन होना है. बीसीइसीइबी के अनुसार बिहार के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस व बीडीएस के 1430 सीट है. 15 प्रतिशत केंद्र के कोटे के तहत 214 सीटों पर बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होना है. इसके साथ 30 सीटें केंद्रीय कोटे के तहत आरक्षित है. इस प्रकार बीसीइसीइबी के तहत 1121 सरकारी एमबीबीएस और 30 सरकारी बीडीएस सीटों पर एडमिशन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें