26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Winter Weather Forecast: Chhath Puja से पहले दिखेगा पछिया हवा का सितम, बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, घटा तापमान, हो रहा कनकनी का एहसास

Bihar Weather, Winter Weather Forecast 2020, Pachhiya Hawa Ka Sitam, Chhath Puja 2020 Date: दशहरे का त्योहार खत्म होते होते लोगों को ठंड अहसास होने लगा है. रात में लोग पंखे बंद कर चादर ओढ़कर सो रहे हैं. वहीं घरों में लगे एसी व कूलर का प्रयोग धीरे धीरे बंद होने लगा है. बिना पछिया हवा चले भागलपुर, पूर्व बिहार समेत देश के उत्तरी मैदान में अचानक रात का तापमान कम क्यों हो गया?

Bihar Weather, Winter Weather Forecast 2020, Pachhiya Hawa Ka Sitam, Chhath Puja 2020 Date: दशहरे का त्योहार खत्म होते होते लोगों को ठंड अहसास होने लगा है. रात में लोग पंखे बंद कर चादर ओढ़कर सो रहे हैं. वहीं घरों में लगे एसी व कूलर का प्रयोग धीरे धीरे बंद होने लगा है. बिना पछिया हवा चले भागलपुर, पूर्व बिहार समेत देश के उत्तरी मैदान में अचानक रात का तापमान कम क्यों हो गया?

बता दें कि भूमध्य सागर व पश्चिमी एशिया से भारत में प्रवेश करने वाली पश्चिमी विक्षोभ के बाद ही देश में सर्दी का मौसम शुरू होता है.

जम्मू कश्मीर में भी न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसका असर दिल्ली व लखनऊ समेत देश के उत्तरी मैदान में अब दिखने लगा है. धीरे धीरे इसका असर पूरे बिहार प्रदेश में एक सप्ताह बाद महसूस होगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मौसम साफ रहने से दिनभर धरती पर आने वाली सूर्य की किरणें रात में वापस वायुमंडल में लौट जाती है. इस कारण रात का तापमान कम होने के बाद लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. वहीं बादलों के रहने से गर्म हवाएं धरती के निचले सतह में रुक जाती है, जिस कारण गर्मी व उमस का अहसास होता है.

छठ पर्व से पहले पछिया हवा देगी दस्तक

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दिवाली तक न्यूनतम तापमान के 15-16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. छठ पर्व तक बिहार में धीरे धीरे पछुआ पवन का असर दिखने लगेगा. इस कारण नवंबर माह के समाप्त होते होते ठंड का मौसम पूरी तरह से सक्रिय हो सकता है. टीएमबीयू के पीजी भूगोल विभाग के पूर्व एचओडी डाॅ एसएन पांडेय ने बताया कि 10 नवंबर से भूमध्य सागर व एशिया के पश्चिमी हिस्से से भारत की ओर पश्चिमी विक्षोभ की ठंडी हवाएं बहने लगती है. इस हवा को बिहार में पछिया हवा कहा जाता है. इस हवा के चलने के बाद इलाके में कंपकंपी वाली ठंड शुरू होती है.

Also Read: November 2020 Festival List: करवा चौथ, दिवाली, भाई दूज, छठ महापर्व समेत नवंबर में पड़ रहे 10 से अधिक व्रत और त्योहार, जानें डिटेल
न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की कमी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह में रात का तापमान धीरे धीरे कम होगा. दिन में भी तापमान लोगों को गर्मी लगेगी. वहीं रात में मौसम दिन के मुकाबले ठंडा रहेगा. शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की कमी देखी गयी. एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंच सकता है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways: नवंबर से चलने वाली 68 नयी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की पूरी सूची, बिहार, UP के यात्रियों को दिवाली-छठ में होगा फायदा
Also Read: सन 1521 के 499 साल बाद Diwali 2020 पर बन रहा ये दुर्लभ योग, दिखेगा ग्रहों का अद्भुत खेल, जानें किन्हें होगा लाभ किसे नुकसान

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें